जुलाई में आएगा सीबीएसई १०वीं परीक्षा परिणाम

 जुलाई में आएगा सीबीएसई १०वीं परीक्षा परिणाम

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

शिक्षा समाचार/पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १९ मई,२०२१)। सीबीएसई बोर्ड ने शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए १०वीं की परीक्षा परिणाम के लिए बनाई गई कमिटी को अपनी इच्छानुसार काम करने की छूट दी है। बताते हैं कि सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को सर्कुलर जारी कर बताया कि सीबीएसई बोर्ड स्कूल को अब ३० जुन तक मार्क्स सीट भेज सकेंगे । वहीं इंटर्नल मार्क्स भी ३० जुन तक अपलोड हो सकतें हैं। मालूम हो कि पहले इंटर्नल मार्क्स भेजने की अंतिम तिथि ११ जुन था वहीं फाइनल रिजल्ट घोषित करने की निर्धारित तिथि २५ मई था । नये शेड्यूल के अनुसार बोर्ड अब १०वीं की परीक्षा परिणाम जुलाई में ही करेगा। वहीं ११वीं की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जुलाई के पहले से दुसरे हफ्ते में शुरू की जा सकती हैं।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments