किराना दुकानदार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने किया 06 अपराधी को गिरफ्तार विकास कुमार ने दी जान से मारने की सुपारी

  किराना दुकानदार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने किया 06 अपराधी को  गिरफ्तार विकास कुमार ने दी जान से मारने की सुपारी

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

किराना व्यवसायी गोली कांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई, 2021 ) ।समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार में 02 मई  रविवार के दिन सुबह करीब 10:30 बजे बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने दुकान पर बैठे किराना व्यवसाई मुकुंद लाल को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । जिसके बाद घायल व्यवसाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । घायल व्यवसाई के भाई के द्वारा हसनपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया ।  पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । जिसमें रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर , हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, योगेंद्र सिंह विभूतिपुर थाना के चंद्रकांत गौरी एवं साइबर सिपाही अरविंद  कुमार के द्वारा घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सुपारी देकर हत्या कराने वाले 06 अपराधी को  गिरफ्तार किया गया है ।

रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।उन्होंने बताया कि दुधपुरा बाजार से विकास कुमार के द्वारा सुपारी देकर हत्या कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तथा उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । जिसमें दो लाख देकर किराना व्यापारी मुकुंद लाल की हत्या की साजिश रची थी ।गिरफ्तार युवक से मिली जानकारी पर हसनपुर थाना अंतर्गत मंगलगढ़  मैदान में अपराध की योजना बनाते हुए 05 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया । वही अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधकर्मी भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अपराध कर्मियों से देशी कट्टा मोबाइल और जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त किए गए बाइक को भी बरामद किया गया । पुलिस वार्ता में गिरफ्तार अपराधी कर्मी  1 . विकास कुमार उम्र 30 वर्ष पिता ओमप्रकाश लाल दुधपुरा हसनपुर थाना 2. शूटर राहुल कुमार उर्फ पनिया उम्र21  पिता गोपाल प्रसाद सिंह 3.  मुन्ना कुमार उर्फ अन्नू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता ललन सिंह साख  मोहन थाना विभूतिपुर बाइक चालक  4. शूटर मनीष कुमार उम्र 19 वर्ष पिता राजकुमार महतो 5 . राजू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता लक्ष्मण दास 6. मुकेश पासवान उम्र 25 वर्ष पिता रामसेवक पासवान नाम बताया गया है । वहीं गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा दो, जिंदा गोली 4, पल्सर बाइक 1 के साथ ही 06 मोबाइल बरामद किया गया है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित