पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अवैध वसूली में लिप्त सैकड़ों कर्मचारी व उनके आश्रित हैं परेशान - अप्पन पार्टी

 पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अवैध वसूली में लिप्त सैकड़ों कर्मचारी व उनके आश्रित हैं परेशान - अप्पन पार्टी 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


आज  बिहार में ऐसा कोई भी विभाग नहीं है, जो भ्रष्टाचार की आगोश में नहीं हो..: राजकुमार राय

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 दिसम्बर, 2021 )। पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अवैध वसूली में लिप्त सैकड़ों कर्मचारी व उनके आश्रित हैं परेशान । उक्त बातें अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राय ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर प्रेस से कहा की आप को बताते है की बिहार में ऐसा कोई भी विभाग नहीं है, जो भ्रष्टाचार की आगोश में नहीं हो। बिहार के समस्तीपर जिले में स्थित पूर्व मध्य रेल का मंडल कार्यालय है जहां अपनों के नौकरी के आस में इंतज़ार कर रहे उनके आश्रित परिजनों को बिना पैसो के चढ़ावा के बिना नौकरी नहीं मिलती है।


जी ये कोई नई बात नहीं है कि अगर आपके पास पैसा है तो कोई भी आपको या आपके परिवार को नौकरी मिल सकती है और अच्छे जगह पदस्थापन हो सकते हैं। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समस्तीपुर के सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त है । जिस के कारण मंडल के सैकड़ों कर्मचारी एवं उनके आश्रित को तंग तबाह किए जाने का खबर उनके पद स्थापन काल से ही आ रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक के आदेश के बाद भी कोई ना कोई बहाना लगा कर अवैध राशि वसूलने के लिए अपने प्रधान सहायकों के मिलीभगत से सैकड़ों कर्मचारी को तबाह किए जाने की चर्चा पूर्व मध्य रेलवे के मंडल से लेकर जोन स्तर पर जोरों पर हैं। अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने समस्तीपुर मंडल में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच रेल मंत्री को लिखे पत्र भेजकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहां है कि इनके पदस्थापन काल से पूरा डिवीजन को खोखला किए जाने की साथ साथ भारत सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।
आखिर सवाल उठता है की ये पैसो के अवैध वसूली का खेल किस के इशारे पर चल रही है।  अगर चल रही है तो इसकी जाँच क्यों नहीं हो रही है क्या सब के सब मिल बात कर खा तो नहीं रहे है। आखिर कर्मचारी की क्या गलती है। कौन है इसका जिम्मेदार।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित