राज्य में आज त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है पर सरकार सोयी हुई है : जवाहर
राज्य में आज त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है पर सरकार सोयी हुई है : जवाहर
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
राजद के प्रदेश सचिव व मोo नगर के पूर्व प्रमुख जवाहर लाल राय
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १८ अगस्त, २०२१ )। राजद के प्रदेश सचिव व मोo नगर के पूर्व प्रमुख जवाहर लाल राय ने आज बुधवार को मोo नगर तथा मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर पीड़ितों के बीच कचौड़ी - सब्जी का पैकेट तथा राशन किट का वितरण किया । उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बाढ़ व जलजमाव की वजह से पैदा हुये इस विषम परिस्थिति में भी सीमित संसाधनों के बावजूद राजद कार्यकर्ताओ द्वारा जिले की जनता के साथ खड़ा होकर उनके दुख दर्द को कम करने का गंभीर प्रयास किया गया है ।
उन्होंने कहा कि मोo नगर प्रखंड सहित राज्य में आयी बाढ़ से भयंकर तबाही की स्थिति पैदा हो गई है । इस बार कई ऐसे क्षेत्र भी बाढ़ के दायरे में आ गये हैं जहाँ पहले कभी बाढ़ आता हीं नहीं था । पिछले कई वर्षों में बाढ़ की ऐसी तबाही नहीं देखी गई थी । इसकी एक बड़ी वजह सरकार का निकम्मापन के साथ हीं सरकार संरक्षित भ्रष्टाचार और घोटाला है। राज्य मे आज त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है पर सरकार सोयी हुई है । लोग घर के छतों और सड़कों पर रहने को मजबूर हो रहे हैं । उनका कोई सुध लेने वाला नही है । राजद प्रदेश सचिव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा बाढ़ से बचाव के साथ हीं बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने की निरन्तर माँग किये जाने के बावजूद बिहार सरकार द्वारा राहत के नाम पर मात्र खानापूरी की जा रही है ।
एक ओर तेजस्वी जी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर प्रभावित लोगों से मिलकर उनका दुख-दर्द बाँटने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री जी और उनका पुरा कुनवा केवल हवाई सर्वेक्षण कर रहा है l सच तो यह है कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है l बिहार में बाढ़ से हो रहे कोहराम को लेकर राजद नेता ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा l राजद नेता , बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही और नाकाफी इंतजाम को लेकर आक्रोश जता रहे थे l उन्होंने सरकार पर बाढ़ राहत को लेकर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया l राजद प्रदेश सचिव ने राज्य सरकार से मांग किया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत कार्य तेज किए जाएं, सम्पूर्ण बिहार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाय और आपदा में फंसे लोगों को समुचित सरकारी सहायता मुहैया कराई जाए l
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments