पुलिस हिरासत में हुई असम की युवती की कथित आत्महत्या चिंताजनक-बंदना सिंह

 पुलिस हिरासत में हुई असम की युवती की कथित आत्महत्या चिंताजनक-बंदना सिंह


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


घटना की निष्पक्ष जाँच कर लापरवाह पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाये-महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी, 2022 ) । पुलिस अभिरक्षा में उजियारपुर थाने की महिला पुलिस बैरक में गुरुवार को असम की डली उरांग(30) की कथित आत्महत्या घोर पुलिस लापरवाही का मामला है ।  इसकी निष्पक्ष जांच एवं जवाबदेही तय कर दोषी पुलिस कर्मियों की बर्खास्त करने की मांग महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने किया है ।


श्रीमती सिंह ने मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि बुधवार को असम अवध असाम एक्सप्रेस ट्रेन से असम के चेराईदेव जिले के सेनारी थाने की रहने वाली डली उरांग ट्रेन से कथित तौर पर कूद गई । चैन पुलिंग कर ट्रेन रोका गया । स्थानीय लोगों ने उसके साथी के साथ उसे उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया ।

जहाँ पुलिस अभिरक्षा में पुलिस बैरक में वे कथित तौर पर आत्महत्या कर ली ।
ऐपवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि घटना संदेहास्पद है । जब महिला थाने में थी तो उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किया जाना चाहिए ।

यह घोर पुलिस लापरवाही का मामला है । इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए एवं जवाबदेही तय कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित