ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह

 ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

पंचायती राज योजना नगर परिषद क्षेत्र में भी लागू हो - सुरेंद्र


नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि मनरेगा, पैक्स, पशुशेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है : ऐपवा नेत्री बंदना सिंह

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी 2022 )। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव एवं जलकुंभी, कूड़े- कचरे के अंबार के खिलाफ शुरू होगा आंदोलन । ये बातें भेरोखरा काली पोखर वार्ड-12 में एक बैठक के दौरान महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने शनिवार को कहा ।

उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि मनरेगा, पैक्स, पशुशेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है ।

यह गरीबों के साथ मजाक है । इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । आज नगर जलमग्न ओलियापीर सड़क की ऊंचीकरण- खरंजाकरण के लिए नगर परिषद फंड का रोना रो रही है। मनरेगा चालू रहता तो यह काम आसानी से कराया जा सकता था ।


 

बैठक की अध्यक्षता भुखलू साह ने की । संतोष कुमार, शीला साह, किरण कुमारी, सुनीता देवी, गीता देवी, रविता देवी, इंदू देवी, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, दशरथ साह, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे ।
 अंत में एक संघर्ष समिति का गठन कर सर्वसम्मति से संतोष कुमार को संयोजक चुना गया ।


 

भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में जो भी जनप्रतिनिधि बने , वे सिर्फ अपना घर भरने, अपने परिवार के सदस्य के लिए नौकरी, रोजी- रोटी का इंतजाम किया ।

भाकपा माले जनता को अपने भूमिका में आगे लाकर मठाधीश को चुनौती देगी । जनता की वास्तविक रोजी- रोटी- रोजगार, ताजपुर के विकास के लिए संघर्ष तेज करेगी ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित