ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह
ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
पंचायती राज योजना नगर परिषद क्षेत्र में भी लागू हो - सुरेंद्र
नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि मनरेगा, पैक्स, पशुशेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है : ऐपवा नेत्री बंदना सिंह
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी 2022 )। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव एवं जलकुंभी, कूड़े- कचरे के अंबार के खिलाफ शुरू होगा आंदोलन । ये बातें भेरोखरा काली पोखर वार्ड-12 में एक बैठक के दौरान महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने शनिवार को कहा ।
उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि मनरेगा, पैक्स, पशुशेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है ।
यह गरीबों के साथ मजाक है । इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । आज नगर जलमग्न ओलियापीर सड़क की ऊंचीकरण- खरंजाकरण के लिए नगर परिषद फंड का रोना रो रही है। मनरेगा चालू रहता तो यह काम आसानी से कराया जा सकता था ।
बैठक की अध्यक्षता भुखलू साह ने की । संतोष कुमार, शीला साह, किरण कुमारी, सुनीता देवी, गीता देवी, रविता देवी, इंदू देवी, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, दशरथ साह, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे ।
अंत में एक संघर्ष समिति का गठन कर सर्वसम्मति से संतोष कुमार को संयोजक चुना गया ।
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में जो भी जनप्रतिनिधि बने , वे सिर्फ अपना घर भरने, अपने परिवार के सदस्य के लिए नौकरी, रोजी- रोटी का इंतजाम किया ।
भाकपा माले जनता को अपने भूमिका में आगे लाकर मठाधीश को चुनौती देगी । जनता की वास्तविक रोजी- रोटी- रोजगार, ताजपुर के विकास के लिए संघर्ष तेज करेगी ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments