होली की हार्दिक शुभकामनाएं....
अलौली प्रखंड के अंतर्गत पंचायत गौरा चक मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार यादव की ओर से जनता मालिक को हार्दिक शुभकामनाएं...
होलिका दहन समाज में व्याप्त समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है। आइए, इस अवसर पर हम जागरूकता का रंग और वैक्सीनेशन की मार से 'कोरोनासुर' के दहन का संकल्प लेकर 'स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत' का सपना पूरा करें।
व्यक्तिगत अहंकार,अनास्था,
दुराचार,अन्याय और अधर्म के
समूल नाश का प्रतीक
'होलिका दहन' के साथ हम मैत्री, सदभाव,आस्था,नैतिकता एवं सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता एवं शुचिता को अपनायें।
यही हमारी मंगलमय शुभकामना है।
मुखिया प्रतिनिधि
Comments