अपनी जान की बाजी लगाकर सिवान की बहादुर बिटिया पुतुल कुमारी ने तीनों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया
अपनी जान की बाजी लगाकर सिवान की बहादुर बिटिया पुतुल कुमारी ने तीनों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त,2020 ) । जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत कौसर गांव के हरे राम गोंड की लड़की पुतुल कुमारी 19 वर्षीय लड़की ने सरयू नदी में डूब रहे एक महिला एवं दो लड़कियों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर नदी में छलांग लगा दी।जहां तीन महिलाओं की जान बचाने के क्रम में खुद पुतुल कुमारी की डूबकर मृत्यु हो गई है।
वहीं मौके पर उपस्थित स्थानीय जिला पार्षद राजबली माझी अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह पूर्व प्रखंड प्रमुख के पुत्र मंटू सिंह स्थानीय मुखिया देवेंद्र नोनिया और राजद युवा नेता नागेंद्र मांझी सभी गणमान्य लोगों ने प्रखंड अधिकारियों से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 400000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। वहीं मृत लड़की पुतुल कुमारी के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ! जहां परिवार के लोग शोक में डूबे हुए हैं। वहीं आस-पड़ोस और गांव में गम का माहौल सा बना हुआ है जहां सभी का यही कहना है गांव वालों का कि एक बहादुर लड़की ने अपनी जान देकर 3 लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया है जो यह वीरता की प्रतीक है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....
Comments