विभूतिपुर मे पियक्कड़ पति ने पत्नी को मारी गोली, पत्नी की इलाज के दरमियान हुई मौत

 विभूतिपुर मे पियक्कड़ पति ने पत्नी को मारी गोली, पत्नी की इलाज के दरमियान  हुई  मौत

 जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 


समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत वार्ड 06 निवासी घूरन महतो के पुत्र शंकर महतो ने अपनी पत्नी ममता देवी को सोमवार की रात्रि करीब 10:00 बजे गोली मार दी। जिसका इलाज के दौरान मंगलवार के शाम करीब 7:00 बजे मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार,हत्यारा पति शंकर महतो सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन के पीछे सब्जी मंडी में आढ़त खोले हुए है।

जो नशा भी खूब करता था। जिसको लेकर पति- पत्नी के बीच अंदरूनी मामले में बराबर झड़प होती थी। थोड़ा भी झड़प होने पर गोली मारने की धमकी देता था। जो अंदरूनी मामले में सोमवार के रात करीब 10:00 बजे पत्नी को ही गोली मार दी। उसके बाद आनन-फानन में उसे कई निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक देख कर नजदीकी कोई चिकित्सक ने उसे भर्ती नहीं लिया। 

तो आनन-फानन में चुपके से दरभंगा निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे उसकी मौत हो गई।आगे मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के मौत होने के बाद हत्यारा पति सहित सभी सहयोगी मौके से फरार हो गए,तो चिकित्सकों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी। 

सूचना पाकर स्थानीय बैता ओपी थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसकी जानकारी स्थानीय विभूतिपुर थाना को दी। विभूतिपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि इसकी जानकारी बैता ओपी थाना के माध्यम से मिली है।मामले की छानबीन की जा रही है।

 ममता देवी की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार फतेहपुर से सिंघिया घाट निवासी शंकर महतो के साथ हुआ था।जिसमें 02 पुत्र केशवराज 08 वर्ष और ऋषभ राज 06 वर्ष है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित