अपराधियों ने किया ईट चिमनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग नाइट गार्ड किया छलनी घटनास्थल पर ही हुई मौत
अपराधियों ने किया ईट चिमनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग नाइट गार्ड किया छलनी घटनास्थल पर ही हुई मौत
जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
घटना बाद पहुंची स्थानीय पुलिस कर रही घटना की छानबीन
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव स्थित कालिका ईंट भट्ठा पर बीती रात अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर रात्री प्रहरी ब्रहमदेव पासवान को गोलियों से किया छलनी। जिसमें मौके पर ही नाइट गार्ड की हुई मौत । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात बाइक सवार 6 की संख्या में अपराधियों ने ईंट भट्ठा पर पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया, जहाँ भट्ठा पर सो रहे मजदूर गोलियों की आवाज सुनकर अंधेरे में जान बचाकर भागने की कोशिश किया ।
बताया जाता है कि ईंट भट्ठा के नाइट गार्ड ब्रह्मदेव पासवान जबतक कुछ समझ पाता उससे पहले उसे अपारधियों ने गोलियों से भून दिया।इस दौरान नाईट गार्ड को चार गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि अपराधियों ने लगभग 02 दर्जन राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद अपराधियों ने मौके से फरार हो गए। बाद में मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने ईंट भठ्ठा मालिक बमबम सिंह और हसनपुर पुलिस को इस घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से एक जिंदा कारतूस के साथ ही कई खोखा भी बरामद हुआ है। वही पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गए । हत्या की कारणों का खुलासा नही हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments