जमाल अतहर रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र हत्या मामले पर प्रशासन की चुप्पी को लेकर बेदारी कारवाँ ने मुख्यमंत्री, डीएम, आईजी, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम

जमाल अतहर रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र हत्या मामले पर प्रशासन की चुप्पी को लेकर बेदारी कारवाँ ने मुख्यमंत्री, डीएम, आईजी, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम

जनक्रान्ति रिपोर्ट 

बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटी गठित किया था । 

दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटी गठित किया था । जिसकी रिपोर्ट समय पूरा हो जाने के बाद भी नहीं आ सकी है और ना ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कहने पर वरीय पुलिस अधीक्षक को मुकदमा के लिए दिए गए आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं होती दिख रही है।

ऐसा लगता है जैसे रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र की हत्या को जिला प्रशासन ठंडे बस्ते में डालना चाहती है जो किसी भी कीमत पर दरभंगा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जबतक न्याय नहीं मिल जाता रूमी साहब के परिवार को तबतक यह लड़ाई जारी रहेगी।

आज ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने 11 सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी, एसएसपी, आईजी दरभंगा एवं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को आवेदन के माध्यम से सौंपा है और तीन दिनों का समय दिया है । उन्होंने समय देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन ने इस पर संज्ञान नहीं लिया जांच रिपोर्ट नहीं दिया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो जिला भर में उग्र आन्दोलन किया जाऐगा । जिसकी समस्त जिम्मेवारी राज्य सरकार के साथ ही जिला प्रशासन की होगी ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा  मो० सलमान संवाद सूत्र द्वारा सम्प्रेषित रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित