जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..???
जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..??
विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट
जेल के शौचालय की टंकी से मिला कैदी का शव
जेल प्रशासन कुछ भी बताने से हैं मजबूर
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अगस्त, 2020 ) । मंडल कारा समस्तीपुर से सनसनीखेज समाचार प्राप्त हुआ है । जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..??? ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनूसार सिंधिया निवासी कमलेश महतो उम्र 25 वर्ष पिता मुसहरी महतो को हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था । जिसे मंडल कारा रोसड़ा में रखा गया था । कुछ दिन बाद मंडल कारा समस्तीपुर में लाया गया । जिसे बुधवार को मंडल कारा समस्तीपुर के शौचालय की टंकी में घायल अवस्था में पाया गया । जेल प्रशासन द्वारा कैदी की गिनती की गई जिसमें एक कैदी कम पाया गया । तब सारे जेल प्रशासन ने मिलकर मंडल कारा में कैदी की खोज करने लगे एवं संबंधित कैदी शौचालय की टंकी में घायल अवस्था में पाया गया । मंडल कारा समस्तीपुर प्रशासन द्वारा कैदी का प्राथमिक उपचार कर समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । उक्त बंदी कैदी जेल में कैसे घायल हुआ और उसे कौन शौचालय की टंकी में फेंका इस प्रश्न के उत्तर में जेल प्रशासन कुछ भी कहने से इनकार किया है। समस्तीपुर कार्यालय से रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments