रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित

रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों  के कारण किया निलंबित

जनक्रान्ति संवाद सूत्र जोहैर अहमद 


लहेरियासराय/दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) । रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों  के कारण किया निलंबित । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दरभंगा प्रमंडल के लहेरियासराय जिले के एसएसपी बाबू राम ने विभिन्न आरोपों में शनिवार को रैयाम के  थानाध्यक्ष आरके सिंह को निलंबित कर दिया है ।
एक मामला थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव में बच्चे की गुमशुदगी व हत्या से भी जुड़ा हुआ है । थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने गांव के एक बच्चे  के लापता होने और बाद में उसकी हत्या की घटना पर समुचित कारवाई नहीं  नहीं की । इतना ही नहीं , उन्होंने अनुसंधान अधिकारी एवं आसूचना संकलन में भी गम्भीरता को नहीं दिखाई । एसएसपी का कहना है कि भेजा क्षेत्र में आमजन के बीच रैयाम और थानाध्यक्ष की छवि अच्छी नहीं है । साथ ही उनकी कार्यशैली भी संदिग्ध है । इन्हीं आरोपों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई साथ की गयी है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जोहैर अहमद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments