क्या पूर्व जिलापरिषद सदस्य रूमी साहेब को मिलेगा इंसाफ, पूछता है दरभंगा...?
क्या पूर्व जिलापरिषद सदस्य रूमी साहेब को मिलेगा इंसाफ, पूछता है दरभंगा...?
जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र मो० सलमान की रिपोर्ट
मृतक का फाईल फोटो : बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2021 ) । एक मशहूर मुहावरा है रात गई बात गई । कुछ ऐसा ही दरभंगा ज़िला का न्यायव्यवस्था दिख रहा है। सिंहवाड़ा प्रखंड के बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटि गठित किया था । जिसकी रिपोर्ट समय पूरा हो जाने के बाद भी आजतक नहीं आ सकी है और ना ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कहने पर वरीय पुलिस अधीक्षक को मुकदमा के लिए दिए गए आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कारवाई होती दिख रही है । उनके परिजनों का आरोप है कि ऐसा लगता है जैसे रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र की हत्या को जिला प्रशासन ठंडे बस्ते में डालना चाहती है । जो किसी भी कीमत पर दरभंगा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक न्याय नहीं मिल जाता रूमी साहब के परिवार को तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। गौरतलब हो कि रूमी साहब प्रकरण को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हुआ था ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र मो० सलमान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments