बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया सौरबाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में

 बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया सौरबाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के बरसम गांव में

     बैठक को संबोधित करते किसान सभा के कार्यकर्ता

सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

सहरसा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितंबर, 2020 )।  बिहार राज्य किसान सभा एव ग्रामीण मजदुर यूनियन का संयुक्त कार्यक्रम कामरेड गणेश प्रसाद शुमन के आवास पर किया गया जिसको सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा आजादी 73 साल बित जाने  के बाद भी किसान मजदूर का हालत खराब है किसान लागातार आत्म हत्या कर रहे है किसान का फसल का लाभ कारी दाम नही मिल रहे है वही किसान सभा के जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन ने कहा सरकार हर मोर्चा पर फैल है बेरोजगार का फौज एक तरफ खरा है दुसरी तरफ सामंतो का मनोबल बढ गई है गरीब भूमिहीन परिवार को सरकार और प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर भगाया जा रहा है !दलित और महादलित के उपर हमला जारी है वही किसान सभा के पूर्व सचिव राजेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा किसान मजदूर को संगठित होकर अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए संघर्ष एक मात्र बचा है आज सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ निकला जुमला गरीब परिवार के साथ दिन प्रतिदिन हमला जारी है लुट हत्या बलात्कार काफी बढ़ गई है नौजवान सभा के जिला मंत्री कुलानन्द यादव ने कहा सरकार के द्रारा आम जनता के ज्वलंत समस्याओ को सरकार अनदेखी कर रहे है आन्दोलन कारी साथी को फर्जी मुकदमा दर्ज कर के फंसाया जा रहा है शराब होम डिलिवरी जारी है भु माफिया बेलगाम है प्रशासन सुस्त है पर्चा वाली जमीन पर कब्जा दिलाने के बजाय उजारा जा रहे है आने वाले विधानसभा चुनाव में जुमले बाज सरकार को मुह तोर जबाब देगे कि जरूरत है ग्रामीण मजदुर यूनियन के नेता मोo तोहीद C.P.I.(M) के अंचल मंत्री व्यास प्रसाद यादव रमेश यादव नीतीश कुमार यादव बद्री राम बिंदेश्वरी भगत रामी यादव आदि मौजूद थे ।

समस्तीपुर कार्यालय राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट । Published by Jankranti....

Comments