दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान : अजीत कुमार सिंह
दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान : अजीत कुमार सिंह
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2020 ) । दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान । उपरोक्त ब्यान शिवाजीनगर प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह लखीसराय जिला सोशल मीडिया प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने प्रेस को वाट्सएप माध्यम से दिया । जारी प्रेस ब्यान में श्री सिंह ने कहा है की शिवाजीनगर क्षेत्र के किसान दोहरी मार झेल रहे है । किसानों को लूटने वाला ही है सब एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान । किसानों को न्यूनतम सरकारी समर्थन मुल्य पर मिलने वाली खाद
यूरिया 45 से 50 किलो का बोड़ा पर दाम है 285 जबकि किसानों से ₹350 लिया जा रहा है ।
यही है किसानों का सब्सिडी कब तक किसानों का शोषण करवाते रहेंगे बिहार सरकार पदाधिकारी लोग को किसान से कोई लेना-देना नहीं बात करते हैं किसान को आगे बढ़ाने का केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सिर्फ किसान को परेशान करने में लगे रहते हैं ।कभी-कभी लॉलीपॉप दिखाते हैं । किसानों को सिर्फ ऑनलाइन कीजिए । रवि खरीफ फसल बीमा कीजिए ।मिला कुछ नहीं। कांग्रेस हमेशा से किसान मजदूरों के लिए लड़ी है और लड़ते रहा है और मैं भी लड़ता रहूंगा।
उन्होंने समस्तीपुर जिला के जिला पदाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा है कि यूरिया की कालाबाजारी की जांच कर अवैध राशि की मांग करने वाले डीलर दुकानदारों पर कार्रवाई करने की कृपा की जाए ।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....
Comments