कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र किया जा रहा ऑनलाइन वितरण
कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र किया जा रहा ऑनलाइन वितरण
कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
Chetan veyash
एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल द्वारा "प्रतिभा मंच लाइव 2020 ( TALENT PLATFORM LIVE : 2020)" ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय
कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2020 ) । कोरोना महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर देश के लिए ढाल बन कर खड़े रहने वाले कोरोना वॉरियर्स के के हौसलों को बढ़ाने के साथ उनका सम्मान करने के लिए अब तक 5100 से ज्यादा "कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र" ऑनलाइन वितरण कर चुके है ओर अभी भी कोरोना वॉरियर्स ऑनलाइन सम्मान पत्र वितरण जारी है । इसी बीच अब एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल द्वारा "प्रतिभा मंच लाइव 2020 ( TALENT PLATFORM LIVE : 2020)" ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है ।
इस कार्यक्रम का आयोजन एक्सपर्ट न्यूज़ 79 चेन्नल पर 25 जून से शुरु कर 25 जुलाई जारी रखा जाएगा । एक्सपर्ट ग्रुप के संचालक शोभालाल जाट ने बताया पूरे भारत वर्ष से प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हमने हमारे न्यूज चेंनल पर लाइव दिखाने का निर्णय लिया है । अगर आपमे है कोई स्पेशल टेलेंट है जैसे - डांस/नृत्य (सभी प्रकार के नृत्य शामिल है), गाना, योगा, कराठे,एक्टिंग, और शिक्षा के अलावा अन्य किसी भी क्षेत्र में अपना टेलेंट(प्रतिभा) तो एक्सपर्ट ग्रुप देगा आपको मौका लाइव आने का मौका । संचालक जाट ने कार्यक्रम से जुंडने के लिए प्रतिभाओं की जानकारी मांगते हुए नाम , पिता का नाम, माता का नाम,उम्र,पता,मोबाइल नंबर , प्रतिभा (टेलेंट) क्षेत्र का नाम, अपने टेलेंट (प्रतिभा) का कम से कम 02 मिनट एवं अधिकतम 05 मिनट का MP4/HD वीडियो बनाकर हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 9929009516 / 7984469288 (चेतन व्यास)पर व्हाट्सएप करना होगा । कार्यक्रम के दौरान उन्ही वीडियो को लाइव दिखाया जाएगा जो एक्सपर्ट ग्रुप सलेक्शन कमिटी द्वारा चयन किया जाएगा !
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments