उत्क्रमित मध्य विधालय परसा के शिक्षकों द्वारा कक्षा 01 से लेकर पांचवें वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पोषाहार रुपेण 08 किलो चावल एंव ६ठा वर्ग से लेकर 08 वर्ग तक के बच्चों के बीच 12 किलो चावल किया गया वितरण
उत्क्रमित मध्य विधालय परसा के शिक्षकों द्वारा कक्षा 01 से लेकर पांचवें वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पोषाहार रुपेण 08 किलो चावल एंव ६ठा वर्ग से लेकर 08 वर्ग तक के बच्चों के बीच 12 किलो चावल किया गया वितरण
शिवाजीनगर से हमारे संवाददाता पुनीत मंडल की रिपोर्ट
उत्क्रमित मध्य विधालय परसा के छात्र-छात्रों के बीच राहत
शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त, 2020 ) । उत्क्रमित मध्य विधालय परसा के शिक्षकों द्वारा कक्षा 01 से लेकर पांचवें वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच पोषाहार रुपेण 08 किलो चावल एंव ६ठा वर्ग से लेकर 08 वर्ग तक के बच्चों के बीच 12 किलो चावल किया गया वितरण ।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा स्कूल पर आज चावल वितरण किया गया । जिसमें पहला वर्ग से लेकर पांचवा वर्ग तक के छात्र-छात्राओं को 08 किलो चावल दिया गया । वहींं छठा वर्ग से लेकर आठवां वर्ग तक के छात्र छात्राओं को 12 केजी चावल बांटा गया है ।
बताया जाता है कि हेड मास्टर बिंदेश्वर प्रसाद सिंह, सहायक शिक्षक अजय कुमार सिंह व शिक्षक शेख मोहम्मद शाकिर, फुल कांत सिंह, बसंत कुमार सिंह, अजय कुमार ठाकुर, शिवदयाल सुमन, शिक्षिका अंजना कुमारी, भारती कुमारी सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद होकर और कुछ ग्रामीणों
के सहयोग लेकर यह चावल वितरण करवाएंं और साथ ही सभी बच्चे एवं छात्र छात्राओं को बताए हैं कि यह राशन पूरा वितरण होने के बाद जल्द ही शिक्षा विभाग पदाधिकारी के द्वारा जो भी रुपया आवंटन किया गया है वह रुपया आप लोगों के अकाउंट पर भेज दिया जाएगा ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनीत मंडल की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Jankranti....
Comments