समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

 समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

“हर खेत को पानी” योजना में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले कृषि समन्वयक को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित । 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2020 ) । “हर खेत को पानी” योजना में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले कृषि समन्वयक को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिसमे ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक पंकज कुमार, खानपुर के कृषि समन्वयक नीरज कुमार, कल्याणपुर के कृषि समन्वयक कुमारी पुष्पा रानी, पूसा के कृषि समन्वयक शशि लाल वर्मा, संजय कुमार राय, बिथान के दीपक कुमार, मोरवा के मुकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, खानपुर के शैलेन्द्र सिंह ,वारिसनगर के अजय कुमार मिश्रा एवं खानपुर के किसान सलाहकार श्याम कुमार साह को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने “हर खेत को पानी” योजना का सर्वेक्षण कार्ये ससमय संपादित करने वाले कृषि विभाग के कर्मी को सम्मानित करते हुए बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी हमेशा सम्मान के पात्र होते है। कृषि विभाग के कृषि समन्वयक जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के मार्गदर्शन में अच्छा कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि जो लोग अच्छा कार्ये करेंगे हम उन्हें सम्मानित करेंगे।

जिला अधिकारी ने पंकज कुमार, नीरज कुमार, कुमारी पुष्पा रानी एवं संजय कुमार राय कृषि समन्वयक से "हर खेत को पानी" योजना के सर्वेक्षण कार्य ससमय सही ढंग से कैसे किया गया जानकारी ली गई एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रखंडों में उपस्थित पदाधिकारी, कर्मचारी को प्रोत्साहित करने के लिए तकनीक की जानकारी दिलवाई गई।

कार्येक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने की। मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सह नोडल पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार, सहायक निदेशक रसायन अभिषेक कुमार, सहायक निदेशक उद्यान अजय कुमार सिंह, रघुनाथ झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ताजपुर विनय कुमार, कल्याणपुर अरुण कुमार चौधरी, खानपुर त्रिलोकी ठाकुर, मोरवा जगदीश प्रसाद सिन्हा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सभी उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित