मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण, स्थानीय मुखिया एंव पंचायत के जनप्रतिनिधि इत्यादि ने किया पाग -माला-शॉल से सम्मानित

मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण

स्थानीय मुखिया एंव पंचायत के जनप्रतिनिधि इत्यादि ने किया पाग -माला-शॉल से सम्मानित

जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता

नवपदस्थापित वीडियो अजय कुमार दास ने पदभार ग्रहण करते हुऐ कहां की पूर्व विडियों द्वारा छोड़े गये अधूरे कार्य को सर्वप्रथम पूरा किया जाऐगा ।

मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 July,2020 ) ! मोरवा प्रखंड के नव मनोनीत बीडीओ अजय कुमार दास ने किया पदभार ग्रहण ! मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नए वीडियो अजय कुमार दास ने पूर्व बीडीओ शिवशंकर राय से पदभार ग्रहण करते हुए अपने पूर्व के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विकास की खींची गई रेखा को और भी आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। निवर्तमान बीडीओ शिवशंकर राय ने अपने स्थानांतरण के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह एवं नए बीडीओ के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।

    नव पदस्थापित वीडियो पदभार ग्रहण समारोह 

अपने कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों के अपार सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने यह भी बातें कहीं कि जनप्रतिनिधियों  एवं अधिकारियों के परस्पर सहयोग से ही विकास संभव हो पाता है। प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा दोनों बीडीओ को अंग वस्त्र, चादर, माला, पाग से सम्मानित किया गया। वहीं किसान भवन में प्रखंड, अंचल एवं कृषि कर्मियों के द्वारा दोनों पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। प्रमुख स्मिता शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए आभार प्रकट किया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगदीश प्रसाद सिन्हा ने मार्मिक शब्दों में धन्यवाद ज्ञापन किया। मुखिया संघ अध्यक्ष बरेलाल सहनी, उपाध्यक्ष मुखिया फूलन कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार दास, नारायण शर्मा, संजय कुमार राय, संजीत कुमार राय, शिव दयाल सहनी, संतोष कुमार शर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लाल भगवान राम, सरपंच अरविंद कुमार राय, राम शेखर प्रसाद सिंह, संजीत शर्मा, गुड्डू कुमार, पिंकेश कुमार, सुजीत कुमार, नरेश कुमार, मोहम्मद वसीम, संजय महाराज, मनोज कुमार राम आदि ने समारोह को संबोधित किया। मौके पर प्रखंड से संबंधित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद थे।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Jankrati....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित