डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत

 डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

एन.एस.यू.आई प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा का कार्यकर्ताओं ने किया फुल माला से भव्य स्वागत

दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2021 ) । डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि एन.एस.यू.आई प्रखड अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान में भव्य स्वागत किया गया है । निवर्तमान जिलाध्यक्ष व बिहार अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा डॉ० मदन मोहन झा हमारे गुरुदेव है और हमारे जन्मभूमि कुशेश्वर स्थान आए उनका सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है ।

कुशेश्वर स्थान डॉ० मदन मोहन झा के कण कण में बसा हुआ है । वहीं दिलखुश ने कहा की डॉ० मदन मोहन झा युवाओंं के दिल पर राज करते हैं । ऐ सदैव कुशेश्वर स्थान के बेटाओंं को आगे बढ़ाने का काम करते हैं । NSUI के साथियों के लिए सदैव पिता के रूप में खडे़ रहते हैं  वेबोलते हैं NSUI मेरा राजनीतिक घर है । हमलोगों के लिए गर्व की बात हैं ।

वही भूषण कुमार ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष  कुशेश्वर स्थान विधानसभा में NSUI के वर्तमान स्थिति से अवगत हुए और NSUI साथियोंं को वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुये विभिन्न मुद्दे कुशेश्वर स्थान में डिग्री कॉलेज, सतिघाट से राजघाट, समैला से शाहपुर, झझरा से परकोलिया सड़क निर्माण, सड़क निर्माण सतिघाट , पंचवटी चौक, झझरा चौक, चिगड़ी, ठिठर चौक पर पुलिस चौकी ।

वही दरभंगा समस्तीपुर का बॉर्डर चिगड़ी, ठिठर चौक पर एक हॉस्पिटल निर्माण दरभंगा समस्तीपुर बॉर्डर के ठिठर चौक पर एक मुख्य द्वार बनाने के माँग को लेकर माँग पत्र सौपे है।

वहीं इस मौके पर कुशेश्वर स्थान मीडिया प्रभारी सोहेब, रूपेश कुमार, रौशन पौद्दार, उगन पौद्दार, जोशी पौद्दार, मूर्ति यादव सुजीत पौद्दार अनिल पौद्दार मंजूर अंसारी धीरज कुमार पौद्दार, खुशबुद्दीन अंसारी, मुकेश ठाकुर, लालटू यादव, विरजु मांझी, अभिनाश कुमार, आज़ाद, रंधीर कुमार, पवन यादव इत्यादि मौजूद थे । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित