मास्क लगाकर मास्क बेच रहा छोटा बच्चा डिजिटल इंडिया की तस्वीर

 मास्क लगाकर मास्क बेच रहा छोटा बच्चा डिजिटल इंडिया की तस्वीर

 सरकारी घोषणा की उड़ी धज्जियाँ छोटा बच्चा पेट की आग बुझाने के लिए बेच रहा मास्क

समाचार डेस्क, पटना-बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई,2021 ) । उक्त तस्वीर आज 05 मई 2021 की है, समय सुबह 11:30 बजे, स्थान : रामाशीष चौक बस पड़ाव, हाजीपुर  में ये बच्चा जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे नीचे की ही होगी, मास्क लगाकर मास्क बेच रहा था। मैं भी लगभग आधे घंटे से बस के इंतजार में था। बगल में कुर्सी पर तीन लोग (40- 55 आयु वर्ग के) बैठे थे, तीनों संभ्रात परिवार के खाते- पीते लोग थे और रसुखदार लग रहे थे। बगल में एक बेंच थी, जो खाली थी। वो बच्चा उस खाली बेंच पर बैठना चाहा, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और टेबल सहित गिर गया। हालांकि उसे चोट नहीं आई, लेकिन तीनों व्यक्ति उसे अनाप- शनाप बोलने लगे। किसी ने कहा की देख कर नहीं चलते हो रे, तो किसी ने कहा की शराब पीकर आए हो क्या जी। ये दृश्य मुझे बहुत ही बुरा लगा। आखिर व्यक्ति का आचरण ऐसा कैसे हो सकता है? जब यही लोग अपने समाज में जाते होंगे तो बड़ी- बड़ी बातें करते हुए दूसरों को मानव धर्म निभाने का उपदेश देते होंगे, लेकिन खुद का व्यवहार ऐसा .............! हमे लगता है हमारा समाज ही अब ऐसा बन गया है, जिसमे इस तरह के लोगों की भरमार है। मैंने बच्चे को बुलाया और उसका एक फोटो खींच लिया, फिर उसे एक दस रुपए का सिक्का देते हुए कहा की जाओ चॉकलेट खा लेना। शायद यह हमलोगों के लिए वही “छोटू” है जो अपने घर में सबसे बड़ा होगा और गुजर- बसर करने के लिए इस भयंकर माहमारी में जीवन की परवाह किए बगैर हमारी और आपकी सेवा करते हुए चंद पैसे की जुगाड़ कर रहा है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संजय कुमार एक पत्रकार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित