ईद का दिन रोजेदारों और अपने बंदों को खुदा ए ताला ने इनाम की शक्ल में अता किया है : मो० सलामत हुसैन
ईद का दिन रोजेदारों और अपने बंदों को खुदा ए ताला ने इनाम की शक्ल में अता किया है : मो० सलामत हुसैन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मोहम्मद सलामत हुसैन दिया ईद की मुबारकबाद
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,2021 ) । रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मोहम्मद सलामत हुसैन ने समस्तीपुर जिले वासियों को ईद उल फितर की बधाई दी । उन्होंने ने कहा कि ईद का दिन रोजेदारों और अपने बंदों को खुदा ए ताला ने इनाम की शक्ल में अता किया है कोरोना वायरस और सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए । सभी लोग ईद की नमाज अपने अपने घर में पढ़े और ईद की खुशियां सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए और खुशी में दूसरों गरीब एवं असहाय लोगों को भी शामिल करे। मौके पर समाज सेवी मो दाऊद,मो सद्दाम हुसैन, मो शादाब हुसैन,मो सहनेबाज,मो सहबाज हुसैन, मो० सहवान हुसैन इत्यादि उपस्थित रहे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments