गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को ग्रामीण ने दिया आवेदन

 गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को ग्रामीण ने दिया आवेदन 

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपीन कुमार यादव की रिपोर्ट 

                                          आवेदक रणवीर कुमार 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अप्रैल, 2021 ) ।  समस्तीपुर जिले के रणवीर कुमार दुधपुरा निवासी ने गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को दिया आवेदन । उपरोक्त आवेदन में प्रार्थी ने कहा है की  रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा  पंचायत के  वार्ड नंबर 07 में  गैरमजरूआ जमीन करीब 11 कट्ठा 15 धुर परती जमीन है । उक्त जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने जमीन को चयनित किया है । लेकिन गांव के ही राजकुमार दास उक्त भूमि पर जबरन घर बना रहा है । उक्त जमीन का खाता नंबर 385, पुराना खाता नंबर 666, खेसरा नंबर 786 पुराना, खेसरा नया 1153, रकबा 11 कट्ठा 05 धूर जमीन बताया जा रहा है । इसकी  जानकारी ग्रामीणों ने  पूर्व में अंचलाधिकारी हसनपुर को आवेदन के माध्यम से दिया तथा घर बनाने से रोकने का आग्रह करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की ।

दुधपुरा गांव के रणवीर कुमार एवं सीताराम दास, राजकुमार साह , दिलीप साह . भगवान दास. मदन दास. तेज नारायण दास , संजीत दास  एवं दर्जनों ग्रामीणों ने कहा अंचलाधिकारी हसनपुर को आवेदन देते हुए कार्यवाही करने की मांग की। जब हमारे संवाददाता ने उपरोक्त आशय की जानकारी अंचल अधिकारी हसनपुर से  दूरभाष पर इसकी जानकारी ली तो उन्होंने उल्टी भाषा में जवाब देते हुऐ कहा की सरकारी जमीन पर घर नहीं बनाएगा तो अपने बपौटी जमीन में घर बनाएगा । इससे लगता है कि अंचलाधिकारी आतताइयों भू अतिक्रमणकारियों से मिला हुआ है ।  ग्रामीणों ने बाध्य होकर न्याय के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रोसरा को आवेदन देते हुए गुहार लगाया है की उक्त भूमि पर बन रहे अवैधानिक मकान पर रोक लगाते हुऐ आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना की जाये ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित