अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित होने वाली साठ दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का किया गया चयन
अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित होने वाली साठ दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का किया गया चयन
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
62 महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों में से 30 प्रतिभागियों का किया गया चयन
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई,2022)। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) के ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित होने वाली साठ दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस चयन श्रृंखला में औसेफा, आरसेटी, जीविका व अन्य जगहों से महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस कार्यक्रम में कलाकारों की पृष्ठभूमि, उनके मिथिला पेंटिंग में भविष्य व मिथिला पेंटिंग से संबंधित साक्षात्कार व पेंटिंग का टेस्ट लिया गया। इस चयन समिति में डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु, आरसेटी के निदेशक अशोक कुमार, वित्तीय साक्षरता के सलाहकार एम.के. ठाकुर, औसेफा के निदेशक देव कुमार, यूथ मोटीवेटर व आर्टिस्ट कुंदन कुमार राॅय सदस्य थे।
उपस्थित 62 महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों में से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया। डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि नाबार्ड इन कलाकारों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद करेगा व कलाकार कैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन व्यवसाय विस्तार कर सकते हैं, इसकी जानकारी भी दी।
कुंदन कुमार रॉय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक रहेंगे। जो महिलाओं को ना सिर्फ मोटिवेट कर रहे हैं बल्कि इन चयनित सुपर 30 महिलाओं को मिथिला पेंटिंग कि बारीकियों को सिखाकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कार्यरत है।
कलरब्लांडनेस की वजह से कई रंगों को ठिक से ना देख पाने के बाबजूद कुंदन कुमार राॅय ने रंगों से अपनी पहचान बनाई है। यह उनकी ड्रीम था कि जिले में इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना।
जो नाबार्ड व औसेफा के सौजन्य से साकार हो रहा है।
उम्मीद है आने वाले समय में ये कलाकार समस्तीपुर जिले के नाम को विश्व पटल पर लेकर जायेंगे और मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में अलग पहचान बनायेंगे।
मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, कोर्डिनेटर सोनेलाल ठाकुर, अलका शर्मा, शीतल गुप्ता, हेमा देवी, सौम्या सुमन, श्वेता कुमारी, गुड़िया कुमारी उपस्थित रहे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments