पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

 पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है !

ताजपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2021 ) । ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है । यहाँ तक कि एक ही परिवार में दो भाईयों तो दूसरी ओर पति- पत्नी दोनों के नाम से शेड का राशि दोनों हाथों से लूटा जा रहा है । इस कार्य में जनप्रतिनिधियों के अलावे दलाल- विचौलिया से लेकर रोजगार सेवक, जेई, पीओ तक के शामिल होने की बात बताई जाती है ।

तभी तो भाकपा माले के बैनर तले मामले को लेकर ताजपुर मनरेगा कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद भी कोई कारबाई नहीं की गई । 

पीओ कार्यालय से छनकर जानकारी सामने आने पर अपने नाम न उजागर करने की शर्त पर एक कर्मी बताते हैं कि जहाँ एक ओर प्रखण्ड के कोठिया पंचायत के वार्ड-12 में बगैर पशु के चंद्रकांत झा की पत्नी सुनैना देवी को पशुशेड का लाभ दिया गया एवं उस शेड का फोटो खींचकर राधेश्याम झा के पुत्र संजीव झा का शेड भी पास कराया गया तो दूसरी ओर कोठिया के ही वार्ड-8 निवासी गया प्रसाद साह के पुत्र अमित आलोक को बगैर पशु के ही पशुशेड का लाभ मिल गया. वार्ड-11 निवासी जनक साह के पुत्र विपुल साह को बिना शेड बनाए ही लाभ दे दिया गया । राधेश्याम झा के पुत्र संजीव कुमार झा को बिना पशु एवं बिना शेड बनाए ही सिंधेश्वर दास के पुत्र नरेश दास को बिना पशु ही शेड का लाभ दे दिया गया । 


ताजपुर पंचायत के चक मोतीपुर वार्ड- 13 में ललन दास एवं इनकी पत्नी रीना देवी दोंनों को शेड का लाभुक बना दिया गया तो मोतीपुर वार्ड- 12 में रिटायर्ड शिक्षक जागेश्वर प्रसाद सिंह के दोनों पुत्र पुरूषोत्तम कुमार एवं पंकज कुमार एक ही घर में दोनों भाईयों को पशुशेड का लाभुक बना दिया गया । 

प्रखंड के अन्य पंचायतों मसलन बंगरा, दिघरूआ, महेशपुर, मानपुरा आदि पंचायतों में ऐसे मामले भरे पड़े हैं ! 

अगर ईमानदार अधिकारी के नेतृत्व में सक्षम ऐजेंसी से जांच की जाये तो प्रखण्ड में करोड़ों रूपये की लूट का पर्दाफाश हो सकता है और इसमें बड़े- बड़े रसुखदार को जेल की हवा खा सकते हैं. इस मामले को सूचना अधिकार से उजागर करने के बाद इसे लेकर आंदोलन चलाने वाले माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह से इस बावत फोन से पूछने पर पता चला कि मनरेगा पीओ ने उन्हें एक सप्ताह के अंदर जांच कर कारबाई करने का आश्वासन दिया था पर आज तक कार्रवाई नहीं किए जाने से संदेह होता है । उन्होंने कहा कि दाल में काला नहीं बल्कि पूरा दाल ही काला है। उन्होंने उक्त आरोपों की सर्वदलीय कमिटी बनाकर पीओ जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि वास्तविक पशुपालकों का एक लिस्ट संबंधित कागजात समेत पीओ के कार्यालय में जमा किया गया था पर कार्यालय से अभी तक जबाब का इंतजार पशुपालक कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा की उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई करने, वास्तविक पशुपालक को पशुशेड का लाभ देने अन्यथा आंदोलन चलाने की बात कही है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर से प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित