01 लाख 60 हजार रूपये सरकारी सहायता से बनने वाले पशु शेड में लूट के खिलाफ होगा आंदोलन - सुरेन्द्र

 01 लाख 60 हजार रूपये सरकारी सहायता से बनने वाले पशु शेड में लूट के खिलाफ होगा आंदोलन - सुरेन्द्र

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मनरेगा योजना में लगाया लूट का आरोप

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 28 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड में  मनरेगा योजना से 01 लाख 60 हजार रूपये सरकारी सहायता से बनने वाले पशु शेड में भारी बंदरबांट के खिलाफ भाकपा माले जोरदार संघर्ष की शुरुआत करेगी । इस आशय की जानकारी देते हुए सोमवार को भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मनरेगा से बतौर सरकारी सहायता 01 लाख 60 हजार रूपये पशुपालक किसानों को शेड बनाने में देने का प्रावधान है लेकिन मनरेगा से संबंधित कर्मियों की मिलीभगत से इसमें पशुपालकों से भी मोटी राशि वसूला जाता है । राशि नहीं देने पर वास्तविक पशुपालकों के जगह मैनेज्ड पशुपालकों को इसका लाभ देकर राशि उगाही किया जाता है । 

इसके बारे में योजना, गबन, निर्माणाधीन शेड, नाजायज वसूली आदि की विस्तृत जानकारी एवं कागजात प्राप्त करने की कोशिश करने एवं तत्पश्चात आंदोलन शुरू करने की घोषणा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया है । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments