नामापुर पंचायत के शांति नदी मेंं डूबने से दो किशोरी की हुई मौत ग्रामीण निकाल रहे शव एनडीआरएफ लापता..???

 नामापुर पंचायत के शांति  नदी मेंं डूबने से दो किशोरी की हुई मौत ग्रामीण निकाल रहे शव एनडीआरएफ लापता..???

विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट

                    ग्रामीणों द्वारा नदी से निकाला गया शव 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के भूस्कॉल ढाला के निकट सांति नदी में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई ग्रामीणों ने मछुआरों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद सब को निकालने में सफलता मिली जानकारी के अनुसार नामापुर पंचायत के वार्ड 9 निवासी अरुण राम की पुत्री मनीषा कुमारी नदी किनारे बर्तन धोने गई थी । जहां फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई थी बताते चले कि घर में बाढ़ का पानी होने की वजह से लोग अभी भी जीरो किलोमीटर वाटर बांध पर शरण लिए हुए हैं मृतक का के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं मौत के बाद परिजनों के रोने से बांध पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था वहीं दूसरी घटना 27.08.2020  की है सुबह 10:00 बजे सोरमार  डाला  के निकट शांति नदी में ही गुरुवार नाव से गिर जाने में 15 वर्षीय किशोरी डूब गई जिसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार नामापुर पंचायत के वार्ड संख्या 07 निवासी विशन देव सहनी की पुत्री सुचिता कुमारी अपने परिवार के साथ नौका से बांध से अपने घर जा रही थी उसी दौरान शांति नदी पुल के निकट तेज हवा से नौका असंतुलित हो गई ॥ जिससे सुजाता नाव  से नदी में गिरने के साथ गहरे पानी में समा गई ग्रामीणों के सहयोग से किशोरी के शव को नदी से निकाला गया ।

परंतु एनडीआरएफ के द्वारा संचालित मोटर बोट कहीं भी नजर नहीं आया संवाददाता ने जब एसडीआरएफ और मोटर बोट की जानकारी लेना चाहा तो पता चला एनडीआरएफ कर्मी लापता है और मोटर बोट को चकमेहसी थाने में रखा गया है। जिला अधिकारी के द्वारा दो पंचायत को दो दो मोटर बोट इसलिए दिया गया था । क्योंकि दोनों पंचायत बुरी तरह बाढ़ प्रभावित था परंतु कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के सहयोग से जब जिला से कोई पदाधिकारी जाते हैं तो मोटर बोट नदी में रहती है । जिला पदाधिकारी के वापस आते ही मोटर बोट चकमेहसी थाने में रख लिया जाता है । जिस पर हमले स्थानीय मुखिया राम विनोद ठाकुर पैक्स अध्यक्ष गोपाल प्रसाद डॉ अरविंद कुमार ठाकुर अशर्फी मेहता सभी सभी एन डी आर एफ और कल्याणपुर प्रखंड पदाधिकारी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए बताया मामा पुर पंचायत को मिले मोटर बोट का तेल तक का हिसाब कागजों पर ही हो रहा है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित । #Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित