भुखे असहाय को डॉ० मुस्तफा ने मुंबई कमिश्नर की मदद से खाने का कराया प्रबंध
भुखे असहाय को डॉ० मुस्तफा ने मुंबई कमिश्नर की मदद से खाने का कराया प्रबंध
जनक्रांति कार्यालय से मो० सिराज की रिपोर्ट
समाज में जाती और धर्म से उठकर आपसी भाईचारगी का परिचय देते हुए बिहार में बैठ कर राज्य के विभिन्न मजदूर वर्गों को उनके ही राज्य के स्थानीय प्रशासनिक एवं विभाग की मदद से राहत पहुँचाने का कार्य
पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन,2021 ) । एक ओर जहाँ लोग देश को धर्म के नाम विभाजित करते नज़र आ रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर डॉ मोहम्मद सफ़दर मुस्तफा, अध्यक्ष, नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया के द्वारा समाज में जाती और धर्म से उठकर आपसी भाईचारगी का परिचय देते हुए बिहार में बैठ कर राज्य के विभिन्न मजदूर वर्गों को उनके ही राज्य के स्थानीय प्रशासनिक एवं विभाग की मदद से राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं हुए स्वय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए बिहार से देश में मानवता का मान बढ़ा रहे । उनसे हुई विशेष वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया की लॉक डाउन में अपने स्तर से पटना में लगभग 100 घरों की जिम्मेदारी ली गयी है जहाँ उनके खाने का प्रबंध अनाज और पैसों से किया जा रहा है, साथ ही सेवा भाव कि बात करते हुए उन्होंने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल ‘2021 को उनके कार्यालय को सुचना प्राप्त हुआ कि इस आपदा में फंसे बिहार के मदन सिन्हा, जो पेशे से ड्राइवर हैं और मुंबई में कार्यरत हैं, ट्रैन रद्द होने कि वजह से वह बिहार नहीं आ सके और मालिक ने उन्हें बांगुर नगर गोरेगाँव स्थित गोडाउन में ही छोड़ दिया, जहाँ पर वह लगभग 04 दिनों से बिस्किट और पानी पीकर जिंदगी जी रहे थे, तत्पश्चात डॉ मुस्तफा ने सोशल मीडिया का सही उपयोग करते हुए इसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस में पदस्थापित क़ैसर खालिद, पुलिस कमिश्नर को व्हाट्सप्प के माध्यम से दिया, उन्होंने मामले की गंभीरता को लेते हुए स्थानीय थाना के द्वारा खाने का प्रबंध करने का आग्रह किया, उनके द्वारा किए गए अनूठे कार्य को देश का सलाम ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रकाशित ।
Comments