आंधी- तुफान से उड़े छत के एस्बेस्टस से बच्चे का गर्दन कटा, स्थिति नाजुक, डॉक्टर ने किया पटना रेफर

आंधी- तुफान से उड़े छत के एस्बेस्टस से  बच्चे का गर्दन कटा, स्थिति नाजुक, डॉक्टर ने किया पटना रेफर

                   फाईल फोटो : अंकुश कुमार  घायल

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 05 अगस्त, 2020 ) । आंधी- तुफान से उड़े छत के एस्बेस्टस से  बच्चे का गर्दन कटा, स्थिति नाजुक, डॉक्टर ने किया पटना रेफर । बताया जाता है की बुधवार की संध्या आई आंधी में घर के छत पर रखे एस्बेस्टस उड़ कर बच्चे के गर्दन पर लगने से बच्चे का गर्दन बुरी तरह जख्मी हो गया ।

परिजन आनन-फानन में घायल बच्चे को ताजपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया । जहाँ चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया । परिजन तत्काल उसे लेकर एंबूलेंस से पटना निकल गये ।
 विदित हो स्थानीय मोतीपुर वार्ड-11 निवासी सीताराम सिंह के पुत्र अंकुश कुमार (13 वर्ष) एवं मंगल सिंह के पुत्र भोला सिंह(41) घर लौट रहे थे । अचानक आंधी आ गई. घर के छत पर रखा एस्बेस्टस उड़कर दोनों के गर्दन को चीरते हुए निकल गया. इसमें भोला सिंह की स्थिति ठीक है लेकिन अंकुश गंभीररूप से धायल है ।  इसे लेकर परिजन गहन चिकित्सा के लिए पटना निकल गये ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments