बाढ़ का तांडव.... समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

बाढ़ का तांडव....
समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

                                बाढ़ का पानी हुआ घर में प्रवेश

समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न पंचायत हुऐ बाढ़ की वीभिषका से गांव के गांव हुआ जलमग्न जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त । बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत , सालेपुर , जहांगीरपुर, कुण्डल, कुण्डल-2 के कई गांवों में बाढ़ की पानी घुसने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।

निमी, केबलाशी ,सोनसा , दौरकाही , मुसेपुर , बलूवाहा , के कई पंचायतों में हम जाकर स्थिति से भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव, पंकज कुमार यादव , एवं कई ग्रामीणों से रूबरू हुए । उन्होंने बताया की करेह नदी में बाढ़ की विभीषिका जारी है । जिसके कारण सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सोनसा में बाढ़ के पानी आ जाने से पंकज कुमार यादव पिता राम सुधारी यादव , चन्द्रशेखर यादव पिता शुकदेव यादव को घर गीर गया है , अरबिनद यादव , बुधन चौपाल , पगलू चौपाल , बोऐलाल यादव , और भी कई ग्रामीण के धर में बाढ़ की पानी घुसने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

ग्रामीणों ने जल्द से राहत एंव बचाव की मांग की है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित