खैड़ा चौर में जल जमाव से धान एवं गन्ना की तैयार फसल हुआ बर्बाद

 खैड़ा चौर में जल जमाव से धान एवं गन्ना की तैयार फसल हुआ बर्बाद 

जलजमाव से बढ़ी मुश्किल, किसानों ने दी एसडीओ को  जानकारी

 जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा प्रखंड के खैड़ा चौर में जल जमाव से धान एवं गन्ना की तैयार फसल बर्बाद होने की स्थिति में है। इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण अनिल कुमार, राकेश कुमार सिंह, रामप्रकाश महतो, मनोज कुमार महतो, मो. सईद आदि किसानों ने सोमवार को एसडीओ ब्रजेश कुमार को आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की।

आवेदन में किसानों ने उल्लेखित किया है कि जलजमाव की स्थिति में रबी फसल की बुवाई भी करना संभव नहीं है। बता दें कि खैड़ा चौर से जल निकासी के लिए पहले से नहर बना हुआ है लेकिन भीम टोल में शिव मंदिर के निकट पुलिया जाम कर दिये जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न है। भीट टोला एवं मब्बी हॉल्ट के निकट जाम पुलिया से पानी का बहाव चालू कराये जाने से चौर से जल निकासी संभव हो सकेगा।

समस्तीपुर कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments