भूमि पर लगा 144 धारा के बावजूद आतताइयों ने निर्माण कार्य कर रखा जारी,पुलिस प्रशासन ने दिया शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी

 भूमि पर लगा 144 धारा के बावजूद आतताइयों ने निर्माण कार्य कर रखा जारी,पुलिस प्रशासन ने दिया शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी

जनक्रांति कार्यालय से मो० सिराजकी रिपोर्ट

   सूचना मिलने पर वैनी थाना पहुंचा फाजिलपुर गांव

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 म ई,2021)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बघौनी के फाजिलपुर वार्ड 10 में जमीन पर लगाया गया धारा 144 का नहीं हो रहा पालन । वैनी थाना प्रभारी को सुचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंच कर आतताइयों को चेतावनी देते हुऐ कहा की अगर न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया तो जाओगे जेल शांति व्यवस्था बनाकर रखो । बताते है की ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी के टोला फाजिलपुर वार्ड 10 में न्यायालय के आदेश धारा 144 खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करते हुऐ जमीन पर हो रहा था काम । मोहम्मद सिराज ने न्यायालय के पास गुहार लगाई थी की उनकी माता सरवारी बेगम कि जमीन जो केवाला खरीदारी से प्राप्त है। जिसका खाता है 767 खेसरा 1971 है उस जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अनुमंडल दंडाधिकारी ने वैनी ओपी प्रभारी को धारा 144 का नोटिस दोनों पक्षों को तामीला हेतू आदेश जारी किया। नोटिस तामिल हो जाने के बाद उक्त भूमि पर किसी भी तरह का  कार्य नहीं किया जाएगा जिस नोटिस का MR Number हैं 484/21 ।  बतातें चलें कि नोटिस रिसीव होने के बाद भी दुसरे पक्ष ने काम जारी रखा ।


वैनी थाना प्रभारी को सूचना मिलने के बाद गश्ती जीप को आदेश दिया की काम को रूकवया जाए। मौके पर पुलिस पहुंच कर कुछ समान उठाकर ले आई। पुलिस के जाने के बाद दूबारा काम शुरू कर दिया गया था काम । उपरांत मोहम्मद सिराज ने समस्तीपुर Sp को फोन के माध्यम से और वैनी थाना प्रभारी को सूचना दी गई के जिस जमीन पर न्यायालय द्वारा रोक लगी हैं, उस पर निर्माण कार्य हो रहा है तब कमान खुद सम्हाली वैनी ओपी थाना प्रभारी अफताब आलम ने मौके पर पहुंच कर दोनों को फटकार लगाई । मोहम्मद रूस्तम पिता स्वर्गीय तकी को आखरी चेतावनी दी की अगर कोई भी काम न्यायालय के आदेश के वगैर मकान निर्माण का किया तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जाओगे और शांति व्यवस्था बनाकर रखो अगले आदेश तक।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा मो० सिराज की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित