अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर समस्तीपुर में जिला जज के नेतृत्व में किया गया योग शिविर का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर समस्तीपुर में जिला जज के नेतृत्व में किया गया योग शिविर का आयोजन
जनक्रांति कार्यालय से विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट
योग लोगों को रोगमुक्त बनाता है : जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2022)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश एवं न्यायालय कर्मियो के साथ ही सैकड़ों अधिवक्ताओं ने योग किया ।
उक्त मौके पर योगाचार्य द्वारा न्यायाधीशों को उन्होंने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, बज्रासन, पद्मामासन आदि योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का गुर बतलाते हुए विस्तार से बतलाया।
वहीं जिला सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडेय ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है, योग लोगों को रोगमुक्त बनाता है।
इसे प्रत्येक दिन करने से बीमारी दुर रहता है। तथा ताजगी महसूस होता है।
मौके पर उन्होंने उपस्थित न्यायाधीश एंव कर्मचारियों को स्वंय योगासन कर योग से निरोग रहने का गुर सिखाया ।
व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रणव कुमार झा, पवन कुमार झा, संजय कुमार- II , शैलेंद्र कुमार- I, बृजेश कुमार, कैलाश जोशी, आशुतोष पांडे, संदीप कुमार मिश्रा, सुश्री आकांक्षा कश्यप,
रणजीत कुमार, सुमित कुमार सिंह - 11, गौरी शंकर ,सुश्री जूली कुमारी, श्याम नाथ साह, चंद्र भूषण भारती, सुश्री अंजिता सिंह, सुश्री बिनीता शंकर, सुश्री गरिमा कुमारी,सुश्री स्नेहा कुमारी, सुश्री प्रज्ञा मिश्रा, विक्की कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एसपीआर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायाधीश "अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 2 अतिरिक्त जिला और सत्र
न्यायाधीश, 3 डी अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 7 वें अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 8 वें अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 6 वें अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, 9 वें अतिरिक्त। जिला और सत्र न्यायाधीश 10 वें अतिरिक्त। जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 अपर जिला एवं सत्र
न्यायाधीश एज एसीजेएम - 1/2 एएसजे / एसजे - एल। , एसपीआर उप न्यायाधीश - III सह एसीजेएम - III, एसपीआर उप न्यायाधीश - वी सह एसीजेएम - 11. एसपीआर जेएम सह पीएम जेजेबी, एसपीआर एसडीजेएम, सदर, समस्तीपुर
जेएम (रेलवे), समस्तीपुर मुंसिफ - 1, समस्तीपुर मुंसिफ - II, समस्तीपुर जेएम, 1 क्लास, समस्तीपुर जेएम, 1 "क्लास, समस्तीपुर जेएम, 1 क्लास, समस्तीपुर जेएम, 1 क्लास, समस्तीपुर जेएम, 1 क्लास, समस्तीपुर जेएम, 1 क्लास, समस्तीपुर जेएम, 1 क्लास, समस्तीपुर जेएम, 1 क्लास जेएम, प्रथम श्रेणी, समस्तीपुरआदि ने योगासन कर स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लिया।
योग शिविर का समापन जिला जज बटेश्वर नाथ पाण्डेय के संबोधन से किया गया। मौके पर योगाचार्य ने सबों को कराया योग।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments