जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया विधिक जागरूकता रथ रवाना

  जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया विधिक जागरूकता रथ रवाना


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


विधिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के अध्यक्ष बटेश्वर नाथ पांडेय सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 नवंबर,2022) । जिला एंव सत्र न्यायाधीश बटेश्वरनाथ पांडेय सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर ने व्यवहार न्यायालय से विधिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त मौके पर  जिला विधिक सेवा प्राधिकार,समस्तीपुर सचिव आकांक्षा कश्यप मौजूद थी।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे द्वारा डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों को जानकारी देने हेतु उपस्थित पीएलभी को प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। रैली को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा की 12 नवंबर से होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने केस का निबटारा करवाएं।
वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर  आकांक्षा कश्यप के मार्गदर्शन में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, धुरलख, समस्तीपुर में पैन इंडिया कैंपेन फॉर एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रो लीगल अवेयरनेस एंड ऑउट रीच कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन  किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीनाथ ठाकुर ने किया । वहीं संचालन आयोजक संस्था आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने  डी एल एस ए के कार्यों के बारें में विस्तृत रूप से बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आशा सेवा संस्थान के संरक्षक केशव किशोर प्रसाद, आस वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि चंदन कुमार,एक नई पहचान के सचिव आलोक कुमार सिंह , किशन लाला, प्रभात सिन्हा, शिक्षक अनिल कुमार, चितरंजन कुमार ने भाग लिया ।

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यशाला, शपथ ग्रहण समारोह एवं रैली का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वार कानूनी अधिकार से संबंधित पैंफलेट वितरित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विद्यानंद चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पैनल एडवोकेट वीणा कुमारी द्वारा विधिक से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के अधिकार को लेकर विस्तृत चर्चा की।
मौके पर पी एल भी मौजूद थे ।

बताते चलें कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार , पटना द्वारा निर्धारित 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं ।आगतुंक अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित