समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के जिला जज बटेश्वर नाथ पांडेय और न्यायिक पदाधिकारियों ने मिलकर मनाया संविधान दिवस

 समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के जिला जज  बटेश्वर नाथ पांडेय और न्यायिक पदाधिकारियों ने मिलकर मनाया संविधान दिवस

संविधान दिवस एक तरह से देश के पहले कानून मंत्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का भी प्रतीक है : जिला जज

जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि संवाददाता चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट    

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) । देश आज मना रहा है संविधान दिवस 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था । जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया ।  इसे बनाने के कुल 02 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था ।  19 नवंबर 2015 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । डॉक्टर अंबेडकर की संविधान बनाने में अहम भूमिका ।  संविधान दिवस एक तरह से देश के पहले कानून मंत्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का भी प्रतीक है ।  भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।  वैसे तो संविधान के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जिसे भारत के हर एक नागरिक को जानना चाहिए लेकिन यहां अब  कुछ प्रमुख तत्वों के बारे में जान पाते हैं ।  

समस्तीपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे ने व्यवहार न्यायालय के सेंट्रल पार्क में संविधान  शीला पट पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी ।  व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी ने बारी-बारी से संविधान  शीला पट पर  माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए और संविधान की शिला पट पर  लिखे स्लोगन को पढ़ा । वहीं व्यवहार न्यायालय की सेंट्रल पार्क में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी बटेश्वरनाथ पांडे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धर्मशील श्रीवास्तव प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट, सुजीत कुमार श्रीवास्तव प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सत्य भूषण आर्य द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रणब कुमार झा तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, योगेश गोयल चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दशरथ मिश्रा पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देशमुख 6 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शैलेंद्र कुमार सिंह 7अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बृजेश कुमार 8 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शैलेंद्र कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दिव्या वशिष्ठ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आकांक्षा कश्यप मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समस्तीपुर, रंजीत कुमार प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समस्तीपुर, रवि शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर, राजीव कुमार द्विवेदी तृतीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समस्तीपुर, सुचित्रा सिंह जूविनाइल जस्टिस, मनीष कुमार शाही चतुर्थ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पंकज चंद्र वर्मा द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चंद्रभूषण राम न्यायिक दंडाधिकारी, आशीष कुमार मणि न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अभिषेक आनंद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, राजू कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, जिन्नत मंजूर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सुमित कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के नाज़ीर कन्हैया प्रसाद लाभ इत्यादि ने बारी-बारी से संविधान शिलापट पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर संविधान दिवस मनाया गया । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से राज्य विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित