व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 में सड़क मार्ग में यत्र - तत्र सर्वत्र दुपहिया वाहन लगा रहने के कारण न्यायालय परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों के साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही है काफी कठिनाइया

 व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 में सड़क मार्ग में यत्र - तत्र सर्वत्र दुपहिया वाहन लगा रहने के कारण न्यायालय परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों के साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही है काफी कठिनाइयां


जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

न्यायालय परिसर में बने गेट सं० 03 पर संतरी पोस्ट का दृश्य संतरी नदारद पोस्ट भवन बना हुआ है दुकानदार का गोदाम

व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 सड़क मार्ग में यत्र - तत्र वाहन लगा रहने के कारण परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों को होता है काफी परेशानी  

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जनवरी, 2020 ) । समस्तीपुर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट सं० 02 मार्ग में रोजाना बीच सड़क मार्ग में दुपहिया वाहन लगा दिये जाने के कारण न्यायालय परिसर में आने वाले न्यायर्थियों को करना पड़ता है कठिनाईयों का सामना ।

न्यायर्थियों को पैदल चलना भी हो जाता है मुश्किल । वहीं दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय परिसर में संतरी पोस्ट के नाम पर किया गया लाखों रुपए की सरकारी पैसे का दुरुपयोग । बताते हैं कि दुपहिया वाहनों को प्रवेश द्वार नं० -02 के मार्ग में यत्र - त्रत - सर्वत्र लगा देने के कारण आने जाने वाले न्यायर्थियों के साथ साथ अधिवक्ताओं को भी करनी पड़ती है काफी कठिनाईयों का सामना ।

न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लाखों रुपये खर्च कर परिसर क्षेत्र की सौन्दर्यीकरण करते हुऐ तीन गेट का निर्माण के साथ ही सुरक्षा प्रहरी संतरी के लिए पोस्ट भवन का निर्माण किया गया । लेकिन व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट सं० 03 पर बनाए गए संतरी पोस्ट भवन में संतरी के रहने के बजाए बना हुआ है  दुकानदारों का गोदाम ।

वहीं दुसरे नं० के गेट पर बना संतरी पोस्ट के गेट के बाहर लटका ताला दोनों पोस्ट भवन में संतरी नदारद । वहीं गेट नं० 01 सिर्फ न्यायिक पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ हीअधिवक्ताओं के लिए खुला रहता है । जिस गेट पर पोस्ट पर सुरक्षा के लिए संतरी तैनात हैं ।

अब सवाल उठता है की क्या न्यायालय परिसर में मोटरसाइकिल- साईकिल स्टैंड नहीं है..?? ।
मालूम करनें पर पता चला कि स्टैण्ड तो है लेकिन तय राशि से ज्यादा वसूली ठीकेदार के आदमी के द्वारा किया जाता हैं । जिसके कारण आने वाले न्यायर्थी न्यायालय परिसर के साथ मार्ग में ही यत्र - तत्र अपने दुपहिया वाहन या साईकिल को लगा कर अपने न्यायिक कार्य को अंजाम देने का काम करते हैं । एक तरफ बीच मार्ग में यत्र तत्र लगाए गए दुपहिया वाहन का लगा रहना और इसके साथ ही दो और तीन नं० गेट में ताला लगे रहना जिसके कारणवश व्यवहार न्यायालय में आने - जाने वाले न्यायर्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं ।

लोगों के कथनानुसार ऐसा लगता है की सरकारी राशि का दुरुपयोग कर अपनी जेबें न्यायिक कर्मियों द्वारा भरने की साजिश रची गई और परिसर की  सौन्दर्यीकरण के साथ ही तीन संतरी पोस्ट भवन के निर्माण के नाम पर लाखों खर्च कर निर्माण के साथ ही परिसर का सौन्दर्यीकरण कराया गया ।

 
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित