बंद पड़े विधुत लाईन को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी से लगाया भुक्तभोगी ने बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार

 बंद पड़े विधुत लाईन को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी से लगाया भुक्तभोगी ने बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार 

विधुत उपभोक्ता संख्या - PUA/ 8219909/ BM/ DS2/ 233 जो दिनांक  19 फरवरी 2020 से विधुत लाईन से वंचित हैं जिलाप्रशासन से बाधित लाईन को चालू कराने की पीड़ित रंजीत कुमार ने लगाया गुहार

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 दिसम्बर, 2020 ) । विधुत उपभोक्ता संख्या - PUA/8219909/BM/DS2/233 जो दिनांक  19 फरवरी 2020 से विधुत लाईन से वंचित हैं जिलाप्रशासन से बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार । बताते है कि आज शनिवार  12 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग समस्तीपुर, सहित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी  समस्तीपुर व सहायक अभियंता विधुत विभाग पुसा फॉर्म को लिखित आवेदन रंजीत कुमार, पिता - विजय प्रसाद सिंह ग्राम पंचायत - मुरादपुर बंगरा वार्ड संख्या - 02 का स्थाई निवासी ने देते हुऐ गुहार लगाया है की मेरा विधुत उपभोक्ता संख्या - PUA/8219909/BM/DS2/233 है। जो दिनांक - 19 फरवरी 2020 से विधुत लाईन से मै वंचित हूँ।  उन्होंने कहा है उपर्युक्त कि मेरे द्वारा पूर्व में भी दिनांक - 20 फरवरी 2020 को लिखित रूप में आवेदन सहायक विधुत अभियंता विधुत विभाग पूसा फॉर्म व कनीय विधुत अभियंता पुसा रोड को दिया गया।

लेकिन आज तक इन पदाधिकारीयों के द्वारा मौखिक आश्वासन ही दिया गया है । उनलोगों द्वारा आजतक हमारे विच्छेद विधुत लाईन को नहीं जोड़ा गया है। पत्र में यह भी लिखा है अगर 15 दिनों के अंदर मेरा विधुत लाईन कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के समक्ष अपनी मांग को अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने को वाध्य होंगे। उन्होंने जिलाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि मेरा विधुत लाईन जोड़वाने की कृपा कि जाए। उपरोक्त आशय की जानकारी राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने मांग पत्र की प्रति प्रेस कार्यालय को भी वाट्सएप माध्यम से दिया है । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक / सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित