उग्र ग्रामीणों द्वारा विद्युत कर्मी की जमकर धुनाई गांव में पांच दिन से गायब थी बिजली

 उग्र ग्रामीणों द्वारा विद्युत कर्मी की जमकर धुनाई गांव में पांच दिन से गायब थी बिजली 

बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट 


बछवाड़ा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2020 ) । बछबाड़ा प्रखंड में पांच दिनों से विद्युत बाधिंत रहने को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं नें विद्युत विभाग के कनीय सारणी पुरूष के साथ गाली-ग्लोज करते हुए जमकर धुनाई कर दी। मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता अजय कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत की है।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि बछवाड़ा विद्युत सब स्टेशन के फीडर संख्या दो में गुरुवार को ब्रेक डाउन रहने के कारण अपने अधिनस्त मानव बल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान  फतेहा सलेमपुर बलान नदी के किनारे बलान नदी के पानी से सटे बिजली के तार को पानी से उपर उठाने का काम कर रहे थे। इस दौरान गाली गलौज करते हुए कुछ लोग आये और हमारे अधिनस्त कर्मी सारणी पुरुष मनोज कुमार चौधरी के साथ मार पीट करने लगे। बुद्धिजीवियों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत किया गया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । 

Comments