समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने विधूत तार बदलने को लेकर मत का बहिष्कार करने का लिया निर्णय

 समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर क्षेत्र के मतदाताओं ने विधूत तार बदलने को लेकर मत का बहिष्कार करने का लिया निर्णय

भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के मतदाताओं ने मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखा त्राहिमाम पत्र

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर,2020 ) ।
भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र 133 के मतदाताओं ने मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखा त्राहिमाम पत्र । बताया जाता है की धरमपुर वार्ड नं० :01 के राहुल कुमार ने मुख्य निवार्चन पदाधिकारी के बिहार का कार्यालय 07, सरदार पटेल मार्ग, पटना-800015 के साथ ही बिहार मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्यमंत्री का कार्यालय 04, देशरत्न मार्ग, पटना ,बिहार के पत्ते पर भारतीय संविधन के अनुच्छेद (आर्टिकल 325 व 326 के तहत मताधिकार प्रयोग न करने व वोट नही डालने के संबंध में त्राहिमाम संदेश देते वोट वहिष्कार करने के निर्णय लेते हुऐ कहा है कि हमलोगों का घर समस्तीपुर नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड संख्या 01 में पड़ता हैं। जहां पर हमारा घर है वहां पर 50-60 परिवारों की एक घनी बस्ती हैं। दिक्कत यह हैं कि इसी घनी बस्ती के उपर से 33000 वोल्ट का तीन तार गुजरता हैं। जो तार आज सें लगभग तीन साल पुर्व रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर में विद्युत सप्लाई के लिये जाया जाता था। विभागीय कुछ कारणों से जूट मिल कि सप्लाई बंद कर दी गई । और इस तार से तब से अब तक इस तार कि ओर न कोई देखनें आया न ही इसका कोई रख-रखाव करनें आया।

जिसकी लिखित रूप से सुचना दिनांक 8 जुलाई 2020 को कार्यपालक विद्युत अभियंता समस्तीपुर को दिया गया । अब जब कल्याणपुर विद्यायक एवं बिहार सरकार के उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा पुनः बंद पड़े जुट मिल को चालु करने कि घोषणा कर दी गई तो विद्युत विभाग के अधिकारी आनन-फानन में 05 सितंबर 2020 को इस तार से 33000 वोल्ट कि विद्युत धारा कि प्रवाह मोहल्ले के बीचों बीच से प्रवाह/चालु करने पहुँच गये। जिसके कारण एक घनी आबादी वाला बस्ती इससें प्रभावित हो रही है। जिस्सें जान माल कि क्षति से भी इन्कार नही किया जा सकता है। इस तार से पुर्व के वर्षो में भी कई अप्रिय घटना घटित हो चुकी हैं। इस तार से कई परिवार वालों ने अपने सदस्यों /प्रियजनों को खोया है । हाईटेंशन के तार के कारण हमारे मोहल्लें में आए दिन घरों में आग लग जाती हैं और आशियाने जल कर राख हो जाते हैं। लगभग 06 हजार की आबादी वाले हमारे मोहल्ले में हाईटेंशन लाईन से बिजली रामेश्वर जुट मिल को सप्लाई कि जा रही हैं। घरों के उपर से महज तीन से चार फीट के उपर से बिजली के नंगे तार से सप्लाई की जा रही हैं, इसके चलते मोहल्ले के लोग हमेंशा दहशत में रहते हैं। श्री राहुल ने आगे कहा है कि हम मोहल्लेंवासीयों नें संयुक्त रूप सें इस समस्या से कई बार जिलाधिकारी महोदय, विद्युत विभाग को एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। जनप्रतिनिधियों को हमलोग इस लिए चुनते है कि वो हमारे मुल समस्याओं पर ध्यान दे तथा उसे दुर करे पर धरातल पर इसका विपरीत होता दिखाई पड़ रहा है। जिसके कारण हमसभी मोहल्लेवासीयों ने वोट न डालने का फैसला लिया है। विद्युत विभाग एवं प्रशासन की अनदेखी मोहल्लेवासीयों पर भारी पड़ रही हैं। महोदय एक तरफ रामेश्वर जुट मिल चालु कर मंत्री कल्याणपुर निवासी को खुशियों कि सौगात दे रहे है, वही दुसरी तरफ धरमपुर वार्ड संख्या 01 समस्तीपुर के स्थानीय निवासीयों को सीधे तौर पर मौत के मुंह में झोंक रहे है। यह फैसला मानवता के पक्ष में लिया गया कही से नही दर्शाता हैं। महोदय इस तार को दुसरे जगह स्थापित कर रिहायशी बस्ती से नहीं हटाया गया तो न जाने कई लोगों को मौत कि घाट उतार देगी। महोदय अगर आने वाले दिनों में इस तार से किसी भी प्रकार कि दुर्घटना घटित होते है या जान माल की क्षति होती है तो इसकी जबावदेही जिला प्रशासन समस्तीपुर एवं विद्युत विभाग समस्तीपुर की होगी, महोदय जब तक समस्त मुहल्लेवासियों को इस समस्या से निजात नही दिलाई जाती तब तक हम समस्त मुहल्लेवासी अपने मताधिकार के अधिकार का प्रयोग नही करेगें, वोट नही डालेगें, महोदय भारत का संविधान के अंदर मौलिक अधिकार का अनुच्छेद 21 (प्राण और दैहित स्वतंत्रता का संरक्षण) यह अनुच्छेद भारत के प्रत्येक नागरिक के जीवन जीने और उसकी निजी स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता हैं, जिसको कही न कही अब खंडित किया जा रहा हैं, साथ ही साथ भारतीय दंड संहिता धारा 100 एवं 101 (शरीर के बचाव हेतु)तथा 105 संपत्ति के बचाव हेतु का प्रावधान भी जो अब हम सभी शिकायतकर्त्ता से छिना जा रहा है उसे कही न कही अब नष्ट भी किया जा रहा हैं। श्री राहुल ने इस पत्र की प्रति कार्यपालक विधूत अभियंता, जिलाधिकारी ,राष्ट्रपति सहित नगर विधायक के साथ ही प्रेस मीडिया को देते हुऐ निवेदन किया है कि जल्द-से-जल्द इस मामलें में हस्तक्षेप कर रिहायशी बस्ती से इस तार को हटवाने अथवा दुर स्थापित करने का प्रयत्न किया जाए। ताकी हमसभी मुहल्लेवासियों कि इस तार से रक्षा हो सके एवं हमारे मौलिक अधिकार को हमलोगो से न छिना जाए इसके लिए हमसभी मुहल्लेवासी सदैव आपका अभारी रहेगें। समस्तीपुर कार्यालय से राहुल कुमार की संवाद प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti... 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित