मौसम पूर्व चेतावनी..... भारी वर्षा तथा बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने सुरक्षा बरतने की आदेेश किया जारी...

मौसम पूर्व चेतावनी.....

भारी वर्षा तथा बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने सुरक्षा बरतने की आदेेश किया जारी...

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

                    आज का आकाशिय दृश्य कोहरा युक्त

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई,2020 ) । मौसम विज्ञान केन्द्र,पटना के निदेशक आनंद शंकर के हस्ताक्षर युक्त जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया जाता है कि मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आंंकलन के अनुसार राज्य के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों तथा साथ लगे जिलों में 18 जुलाई 2020 से अगले 72 घंटों के दौरान भारी वर्षा वर्जपात एवं राज्य के कई स्थानों में वर्जपात होने की संभावना प्रबल है ।

                 आकाश में छाया बादल आज 

इसके कारण जानमाल के लिए हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित के साथ ही नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है ।इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई क्षेत्र एवं उत्तरी और पूर्वी बिहार के निम्न जिलों से सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर मधुबनी सुपौल सहरसा मधेपुरा पूर्णिया किशनगंज एवं कटिहार में अधिक रहने की संभावना है । नागरिकों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने की सलाह दी जाती है । बिजली चमकने या घरघराहट,आकाश फटने की आवाज सुनाई देने के बाद किसानों तथा नागरिकों को पक्के मकान के घर में शरण लेने की सलाह दी जाती है । अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है । विशेष जानकारी के लिए मौसम विभाग केंद्र, पटना की वेबसाइट फेसबुक पेज को देख सकते हैं । उक्त जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आनंद शंकर द्वारा जारी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शिवम् राज  की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma 

Comments