बेलसण्डी गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब परिजन हो रहे परेशान

 बेलसण्डी गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब परिजन हो रहे परेशान


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट



मेला देखने गए 16 वर्षीय नवयुवक हुआ गायब (फाईल फोटो)

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर,2022) । मेला देखने गए नवयुवक हुआ गायब। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड के बेलसण्डी निवासी 16 वर्षीय नवयुवक जिसका नाम विकास कुमार उर्फ़ भुल्ला पिता भुजंगी यादव बताया जा रहा हैं ।

जो विगत 04 अक्टूबर 22 को अपने गांव से मेला देखने बिथान के लिए निकला । लेकिन आज तक अपने घर वापस नहीं आया हैं।  उनके घर वाले दो दिनों से खोजबीन कर थक हार कर प्रेस से गुहार लगाते हुऐ  कहा है की भुल्ला जो मंदबुद्धि का लड़का है मेला देखने गया था लेकिन उसी दिन से लापता हैं । जिन बंधु को मिले मोबाइल नम्बर 9065441939 पर सूचना दे सकते हैं उस व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्तीपुर ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments