एनएच पर खड़े ट्रक से लाखों रूपए का माल चोरी, एफआईआर को भटक रहा पीड़ित

 एनएच पर खड़े ट्रक से लाखों रूपए का माल चोरी, एफआईआर को भटक रहा पीड़ित 

सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर लदा सामान चोरों ने किया गायब 

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट 

बछबाड़ा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 दिसम्बर, 2020 ) । एनएच 28 से होकर यात्रा करने वाले व्यवसायियों व आम यात्रियों को अपराधियों व चोर लुटेरों के सक्रिय गिरोहों का शिकार होना पड़ता है। बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के शाहपुर तुर्की निवासी ट्रक चालक राजीव कुमार राय हल्दिया बंगाल से पच्चीस लाख चौरासी हजार रुपए का फर्चुन सोया ऑयल अपने ट्रक पर लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए चला था। इसी क्रम में शनिवार की देर रात चिरंजीवीपुर स्थित जय माता दी लाइन होटल पर रूक कर खाना खाया और वापस गाड़ी में आकर सो गया। अहले सुबह जब उक्त चालक उठा तो पीछे से तिरपाल का रस्सा कटा देखा हक्का-बक्का रह गया।

ट्रक पर चढ़ कर देखा तो तीन सौ फॉर्चुन सोया ऑयल का पैकेट गायब था। तत्पश्चात चालक नें इसकी सूचना लाइन होटल के संचालकों को दिया। चालक ने बताया कि लाखों रुपए का माल चोरी होने की सुचना पर होटल के स्टाफ नें मोबाइल पर किसी से बात करने के बाद बताया कि थाने को सुचना दे दी गई है। साथ लगभग तीन चार घंटे तक आसपास के जंगल व खेत खलिहानों में चोरी हुए माल को खोजने का प्रयास किया गया। इधर चार घंटे गुजरने के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद चालक नें बछवाड़ा थाना पहुंच कर पुलिस को सारी आपबीती सुनाई। तत्पश्चात प्रभारी थानाध्यक्ष शशीभुषण कुमार नें शिकायत दर्ज नहीं की और उक्त चालक को डांट फटकार कर भगा दिया। अब एक अदद एफ आई आर के लिए उक्त चालक विगत तीन दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा है। मगर बछवाड़ा पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। चालक अपने गांव के सरपंच सरोज आलम, पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार सहित अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर कैंप किए हुए है।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित