अनियमितता बरतने को लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस हुआ रद्द

अनियमितता बरतने को लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार का लाइसेंस हुआ रद्द

 बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव  की रिपोर्ट 

बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुुुलाई 2020 ) । विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बछबाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रुदौली पंचायत स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान के दुकानदार ललित कुमार झा के दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है । इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पंचायत के लाभुकों द्वारा जिला कंट्रोल रूम में दुकानदार के विरुद्ध  शिकायत दर्ज कराया गया था ।

लाभुक द्वारा आवेदन के माध्यम से बताया गया कि दुकानदार द्वारा लाभुक को खाधान्न का वजन कम  व कार्ड के अनुसार कम यूनिट का का खाद्यान्न दिया जाता है ।साथ ही लाभुकों से कीमत भी अधिक वसूल की जा रही है। जिसके आलोक में अधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान के पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच जांच पड़ताल किया गया ।

जांच पड़ताल के दौरान लाभुकों के द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत के द्वारा दुकानदार के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है । 

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित