बकाया चना पहुंचा ताजपुर गोदाम में, शनिवार से राशन के साथ 2 किलो चना बंटेगा- सुरेन्द्र

 बकाया चना पहुंचा ताजपुर गोदाम में, शनिवार से राशन के साथ 2 किलो चना बंटेगा- सुरेन्द्र


रविवार को एमओ का पूतला दहन स्थगित- माले नेता सुरेन्द्र


डीलरों का राशन आवंटन लगभग एक समान करें एमओ- आशिफ होदा

जनक्रान्ति कार्यालय 
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 04 सितंबर, 2020) । समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड के जन वितरण प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं को शनिवार से प्रति कार्ड 02 किलो चना मिलेगा । जुलाई का बकाया 01 किलो एवं अगस्त का 01 किलो, शनिवार को बकाया चना प्रखण्ड को आंदोलनात्मक चेतावनी के बाद फौरी तौर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इससे एक साथ 02 किलो चना उपभोक्ताओं को मिलने का रास्ता साफ हो गया है ।

इसके साथ ही नवंबर तक मिलने वाला लॉकडाउन का प्रति यूनिट 05 किलो नि:शुल्क राशन के साथ पैसे वाले 05 किलो  नियमित राशन भी मिलेगा । कुल मिलाकर प्रखण्ड के उपभोक्ताओं को राशन कार्ड के साथ प्रति यूनिट 10 किलो चावल/गेहूं के अलावे प्रति कार्ड इस बार दो किलो चना मिलेगा ।  2-3 दिनों के अंदर जो उपभोक्ताओं को एक किलो चना दिया गया है, उन्हें पुनः बुलाकर 01 किलो और चना दिया जाएगा । इसकी जानकारी अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय के अलावे ताजपुर प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय से भी जानकारी दी गई है । इसके साथ ही रविवार को एमओ का पूतला दहन कार्यक्रम को स्थगित करने की जानकारी भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. माले नेता में डीलरों को लगभग एक समान राशन का आवंटन देने की भी मांग एमओ से की है ।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित