महिलाओं की इज्जत सम्मान एवं हक अधिकार की रक्षा के के लिए संघर्ष करेगी ऐपवा-प्रमिला राय

 महिलाओं की इज्जत सम्मान एवं हक अधिकार की रक्षा के के लिए संघर्ष करेगी ऐपवा-प्रमिला राय 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

राशन की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगी माले-महावीर पोद्दार 

समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १९ मार्च,२०२१ ) । अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन डिहुली शाखा की बैठक मन्जू देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उठाये गए जन समस्याओं को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने "किसान मजदूर बचाओ महिला मार्च " निकाला। इस दौरान महिलाओं द्वारा "हर महिला का हाथ-किसान आंदोलन के साथ, महिलाओं की हुंकार -नहीं चाहिए कम्पनी राज, डीलर द्वारा अधिक रूपये और कम अनाज देने की जांच करने, राशन कार्ड धारी को धमकाना बन्द करने की मांग किया गया। 


 बैठक को संबोधित करते हुए संंगठन के जिला सचिव प्रमिला राय ने कहा कि नीतीश मोदी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। एक तरफ जहाँ महिलाओं का शोषण दमन हो रहा है वहीं उनके अधिकारों पर भी हमले तेज हुए हैं। 
       महिला मार्च को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता एवं पैक्स अध्यक्ष आनन्द वर्धन सिंह बर्षों से गरीबों के खाद्यान्नों की हेराफेरी कर रहे हैं। निर्धारित दर ज्यादा रूपये लेना और कम अनाज देना इनकी नियति बनी हुई है इतना ही नहीं गरीबों को धमकी देना आम बात हो गई है। मैं अनुमन्डल पदाधिकारी दलसिह सराय से मांग करता हूँ कि सही दर एवं पक्का वजन पर अनाज का वितरण सुनिश्चित कराये अन्यथा चरणबद्ध आन्दोलन किया जायेगा। 
     महिला मार्च में शाखा सचिव मन्जू देवी, बेबी देवी, पिन्की देवी, निलम देवी, धर्मशीला देवी, निर्मला देवी, कौशल्या देवी, माला देवी, रतना देवी, प्रेमा देवी, जगतारण देवी, फूल कुमारी देवी, सीता देवी, चुन चुन देवी, सुनैना देवी,सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित