लिंक फेल का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से बंचित किये जाने के खिलाफ सड़क जाम कर एमओ का फूंका पुतला

 लिंक फेल का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से बंचित किये जाने के खिलाफ सड़क जाम कर एमओ का फूंका पुतला 

राशन वितरण में धांधली को लेकर एम ओ का माले नेताओं ने किया पुतला दहन

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

सरायरंजन/समस्तीपुर ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर, 2020 ) । लिंक फेल का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से बंचित किये जाने के खिलाफ सड़क जाम कर एमओ का फूंका पुतला दहन किया गया । गंगापुर के डीलर रामविलास साह द्वारा लिंक फेर का बहाना बनाकर दर्जनों उपभोक्ताओं को राशन से वंचित किए जाने के खिलाफ मंगलवार को इनौस प्रखंड सचिव सह भाकपा माले नेता मनोज राय के नेतृत्व में गंगापुर से जुलूस निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग-28 जाम कर सभा किया गया । सभा की अध्यक्षता मनोज राय ने की ।

इस मौके पर  माले के नंदू महतो, विजय दास, राजा कुमार, विजय महतो, होने कुमार, कविता देवी, ननकी राय, बविता देवी, पार्वती देवी, मंजू देवी आदि ने जाम स्थल पर सभा को संबोधित किया ।

सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ गंगापुर पंचायत नहीं बल्कि प्रखंड एवं जिला स्तरीय समस्या है ।  नेताओं ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी । सभा केे अंत में गगनभेदी नारे के बीच एमओ का पुतला दहन किया गया । उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से प्रेस को माले नेता सुरेंद्र कुमार सिंह ने दिया ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments