जिला आपूर्ति पदाधिकारी,समस्तीपुर के पदस्थापन के दौरान जांच की गई जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
जिला आपूर्ति पदाधिकारी,समस्तीपुर के पदस्थापन के दौरान जांच की गई जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जनवितरण प्रणाली की मांगी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से अबतक की की गई पीडीएस दुकान की जांच रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर, 2021 ) । जिला जन संपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 20 अक्टूबर, 2021से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समस्तीपुर के पदस्थापन के दौरान जांच की गई जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने का आदेश आज दिनांक 20.10.2021 को जिलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है।
बताते हैं कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध कुछ शिकायतें प्राप्त हुई है, जिलाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यकलाप से संतुष्ट नहीं है। इसके आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यकलापों की जांच करने का निर्णय लिया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समस्तीपुर के पदस्थापन के दौरान अबतक जांच की गई जन वितरण प्रणाली दुकानों से संबंधित विवरण विहित प्रपत्र में 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
प्रपत्र में प्रखंड वार एवं पंचायत वार जांच की गई जन वितरण प्रणाली दुकानों की सूची, उनकी जांच की तिथि और जांच प्रतिवेदन के आलोक में की गई कार्रवाई की विवरणी की मांग की गई। उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments