विक्षिप्त अनाथ 12 वर्षीय बच्ची को एनएसयूआई दरभंगा के जिलाध्यक्ष ने किया चाईल्ड लाईन के हवाले

विक्षिप्त अनाथ 12 वर्षीय बच्ची को एनएसयूआई दरभंगा के जिलाध्यक्ष ने किया चाईल्ड लाईन के हवाले


समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट



दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,20 ) । दरभंगा जिलान्तर्गत कुशेश्वर स्थान के इतिहास में पहलीवार अबोध बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले जनता  का बेटा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने किया । 

मिली जानकारी के अनुसार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की एक 12 वर्षीय बच्ची कुशेश्वरस्थान पूर्वी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी पंचायत के कोला गाँव के समीप नदी किनारे नाजुक स्थिति में मानसिक रुप से विक्षुब्ध बच्ची की जानकारी संध्या 07 बजे ग्रामीण के माध्यम से मिला । जानकारी मिलते ही उन्होंनेे तुरंत PHC और थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए उस बच्ची को पुलिस प्रशासन, हॉस्पिटल कर्मियों और ग्रामीणों के मदद से उसे PHC हॉस्पिटल में इलाज  के लिए लाए।


 जहाँ जांचों उपरांत PHC प्रभारी भगवान लाल ने कहा बच्ची दिमाग से साइंंसलेस है । मानवता दिखाते हुए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने चाइल्ड लाइन दरभंगा के अधिकारी से बात कर PHC प्रभारी के मदद से एम्बुलेंस का व्यवस्था कर बच्ची को चाइल्ड लाइन दरभंगा के हवाले कर दिए । उक्त मौके पर  मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा की किसी प्रकार के अनहोनी से सुरक्षित थी ।


 डॉ० के अनुसार लड़की सेंसलेस पाया गया था फिर भी NSUI सुरक्षित स्थान तक पहुंंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी । अंंततः लड़की को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने में कामयाब हुए ।


 वहीं स्थानीय नीतीश कुमार ने ग्रामीणों के तरफ से जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सहित टीम थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के साथ ही टीम PHC प्रभारी भगवान दास सहित टीम को आभार व्यक्त किया क्योंकि आज इनलोगों ने मानवता को शर्मसार होने से बचा लिया । उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से एन एस यू आई मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । 
Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित