बिहार के 05 जिलों में जारी... कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन : अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी

 बिहार के 05 जिलों में जारी... कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन : अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी

✍️ जनक्रान्ति कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

    कोरोना को लेकर पांच जिले में जारी हुआ गाईड लाईन 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) ।  बिहार के 05 जिलों में जारी हो गया कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन । 
बिहार में एक बार फिर से कोरोना का संकट बढ़ रहा है। इसके बाद राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नए आदेश के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शादी में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे ।  यह नियम आज से 03 दिसंबर तक लागू रहेगी। इन सौ लोगों में  बारातियों के साथ-साथ वेटर और स्टाफ होंगे। इसके साथ ही सड़क पर बैंड के साथ बारात निकालने की अनुमति नहीं होगी।बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 06 जिलों में कोरोना की स्थिति गंभीर है। उन जिलों के सरकारी कार्यालय में पचास फीसदी उपस्थिति के साथ काम होगा। पटना में चलनेवाली गाड़ियों पर यात्रियों की संख्या से आधी होगी। श्राद्ध में अधिकतम 25 लोग ही शामिल हो सकेंगेआपदा विभाग के प्रधान सचिव और गृह सचिव ने बताया कि कोरोना का पॉजिटिव रेट जहां 10 फीसदी से अधिक है वहां के कार्यालयों में पचास फीसदी स्टाफ के साथ काम होंगे। पटना में ये संख्या 10 फीसदी से अधिक है। यहां सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में उपस्थिति 50 फीसदी होगी। बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिम चंपारण और सारण में केस ज्यादा मिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह के बाद समीक्षा होगी, तब अतिरिक्त गाइडलाइंस जारी की जाएंगी ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह वरिष्ट संवाददाता अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित